Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने कहा भाजपा “बैसाखी” पर टिकी
Uttarakhand Politics: केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल (waqf amendment bill) लाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल तो इसे जेपीसी में रखा गया है। जहां पक्ष और विपक्ष के सांसद समय-समय पर इस विषय पर बैठक करते हैं। लेकिन विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है। हाल-फिलहाल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका विरोध किया है। हरीश रावत का मानना है कि इस बिल के आने से देश में कट्टरता बढ़ जाएगी। अल्पसंख्यकों (Uttarakhand Politics) को और भी पीछे धकेल दिया जाएगा तो वह अकेले पड़ जाएंगे।

उग्रवाद और दूसरी समस्याएं बढ़ेगी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक आने से अल्पसंख्यकों को पीछे धकेल दिया जाएगा तो वह अकेले पड़ जाएंगे। ऐसा करने से उग्रवाद और दूसरी समस्याएं बढ़ेगी। यह कुछ नहीं बस केंद्र सरकार (bjp) की जिद्द है और इस जिद्द का नतीजा देश की एकता और शांति को भुगतना पड़ेगा। जब देश में एकता और शांति नहीं होगी तो भारत (politics news) के विकास पर भी बुरा असर पड़ेगा। हमारे देश को महान बनाने के हमारे लक्ष्य में हम एक कदम पीछे हट जाएंगे।
Haldwani News: पानी की समस्या से जूझेगा हल्द्वानी, हो जाए सावधान
बैसाखी पर टिकी है बीजेपी (Uttarakhand Politics)
हरीश रावत (harish rawat) ने आगे कहा कि बीजेपी अभी बैसाखी पर टिकी है। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, टीडीपी और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान को यह समझ आ जाएगा कि यह बिल का क्या परिणाम होगा।
Dehradun News: कुट्टू की पकौड़ी बनी मुसीबत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती