Uttarakhand Rainfall: गर्मी से मिलेगी राहत, आज बरसेंगे बादल
Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश होने के बाद पहाड़ी जनपदों में मौसम अच्छा हो गया है। क्षेत्र में गर्मी (Uttarakhand Rainfall) से लोगों के बुरे हाल है। लोग जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
IRFC Share Price: IRFC के शेयर में करीब 5% की तेजी, जल्दी बेच दें
इन पहाड़ी जिलों में होगी बारिश (Uttarakhand Rainfall)
देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने (Uttarakhand Weather Update) के साथ बारिश की संभावना जताई है।इसके अलावा तेज हवाएं चलने की भी संभावना बताई है।
Dehradun SI Arrested: गैंगस्टर एक्ट की आड़ में रिश्वत की मांग
अधिक बारिश के समय Chardham यात्रियों को रोका जाएगा
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा फैसला किया गया है कि अगर अधिक बारिश हो रही होगी तो चार धाम यात्रियों को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए। उसके बाद बारिश रुकने के बाद ही आगे रवाना किया जाए। ऐसा कुछ दिनों पहले हुआ था जब 7 और 8 मई को उत्तरकाशी जिले (chardham weather ) में भारी से बहुत भारी बर्फबारी, बारिश, बिजली चमकने समय रेड अलर्ट व अन्य जिलों में 6,7 और 8 मई को ऑरेंज तथा येलो अलर्ट के पूर्वानुमान जारी किया गया था।