टूरिज़्म

Uttarakhand Tourism: पहली बार आ रहे हैं उत्तराखंड! तो इन जगह जरूर जाएं

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड एक फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां सबसे अधिक विदेशी पर्यटक भी आते हैं। उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। जहां आपको कुछ दिन सुख शांति से बिताने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं कब आपको उत्तराखंड आना चाहिए? किस मौसम में आना चाहिए और कहां-कहां जाना चाहिए?

मसूरी (Uttarakhand Tourism)

अगर आप उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो मसूरी जरूर जाएं। क्योंकि मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। मसूरी देहरादून से 35 किलोमीटर दूर है। हिमालय पर्वतों के बीच में स्थित मसूरी से बेहतरीन नजारे दिखते हैं। यहां आपको लाल टिब्बा, गन हिल, मसूरी झील, हैप्पी वैली और कंपनी गार्डन घूमने के लिए मिलेगा। इसके अलावा आप मसूरी से ऊपर ट्रैक करके या अपने वाहन से भदराज मंदिर दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं।

बद्रीनाथ

उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ तीर्थ स्थल है। हिंदुओं के चार प्रसिद्ध धामों में से एक भी है। बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप बद्री नारायण को समर्पित है। मंदिर के अंदर 3.3 फीट लंबी शालिग्राम की मूर्ति है जिसे आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में स्थापित किया था। ऐसा कहा जाता है कि एक बार जब भगवान विष्णु तपस्या में लीन थे तो अचानक हिमपात होने लगा। इसके बाद माता लक्ष्मी ने बद्री के पेड़ का रूप धारण किया और उन्हें धूप बारिश और बर्फ से बचाया। जब भगवान विष्णु की तपस्या खत्म हुई तो उन्होंने देखा की देवी लक्ष्मी बर्फ से ढकी हुई है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Tourism: शांति चाहिए तो ऋषिकेश के ये कोने देखो

बद्रीनाथ जाने के लिए आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं और जोशीमठ जाने के लिए बस ले सकते हैं। इसके बाद जोशीमठ से आप बद्रीनाथ मंदिर के लिए एक निजी वाहन किराए पर लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा आप हरिद्वार से भी टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से सीधे धाम जा सकते हैं।

हरिद्वार (Uttarakhand Tourist Places)

हरिद्वार को उत्तराखंड का प्रवेश द्वार और हरि नगरी भी कहा जाता है। हरिद्वार हिमालय की तलहटी में स्थित है और मंदिरों और आश्रमों का शहर है। हरिद्वार वह स्थान है जहां गंगा नदी पहाड़ों से मैदाने में प्रवेश करती है। हरिद्वार में कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में दक्ष मंदिर, चंडी देवी, माया देवी, सुरेश्वरी देवी और पारद शिवलिंग शामिल है। अगर आपका (Uttarakhand Tourism) बजट कम है। तब भी आप हरिद्वार जाकर रह सकते हैं और घूम सकते हैं। हरिद्वार में आज के समय में भी पुराने समय की धर्मशालाएं हैं। जहां कम पैसों में रहने और खाने की सुविधा हो जाती है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पशु प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी जगह है। इसकी स्थापना 1936 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। 1957 में पार्क का नाम बदलकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया था। पहले इसका नाम हेली नेशनल पार्क था।

यह भी पढ़ें: Haridwar Saptrishi Ghat: जहां 7 धाराओं में बिखरी गंगा की अद्भुत गाथा

फूलों की घाटी (Valley of Flowers Trek)

चमोली में स्थित फूलों की घाटी बहुत ही सुंदर जगह है। यहां सभी तरह के पौधे पाए जाते हैं। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस घाटी के बारे में वैली ऑफ फ्लावर्स नामक एक किताब भी लिखी गई है। यह काफी सुंदर ट्रैक है जो पूरी सुरक्षा के साथ संचालित होता है।

मुक्तेश्वर

नैनीताल जिले में स्थित मुक्तेश्वर गांव और पर्यटन स्थल है। मुक्तेश्वर उत्तराखंड के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। यहां एक मंदिर में सफेद संगमरमर का शिवलिंग है। माना जाता है कि भगवान शिव ने एक राक्षस का वध किया था और उसे मुक्ति प्रदान की थी। इस वजह से इस गांव का नाम मुक्तेश्वर पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Temples: देवलसारी मंदिर! जब ग्रामीण को मिले थे भगवान शिव!

अब बात करते हैं उत्तराखंड कब जाएं? (Uttarakhand Tour)

आप सभी से अनुरोध है की बारिश के समय उत्तराखंड की ओर आने से बचें। शासन-प्रशासन भी कई बार अपील करता है की बारिश के मौसम में अनावश्यक यात्रा करने से बचें। ऐसे में यात्रियों को असुरक्षा तो होती है साथ ही रेस्क्यू टीमों के लिए भी परेशानी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *