उत्तराखंड

Uttarakhand: डरा हुआ था पूरा गांव! वन विभाग ने लिया बड़ा कदम

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में अब ग्रामीण डरे सहमे नहीं रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आदमखोर गुलदार का आतंक अब खत्म हो गया है। वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार दिया है। बीते दिन गुलदार ने मखेम आश्रम की एक महिला को अपना निवाला बनाया था। महिला अपने घर में खाना बना रही थी तभी गुलदार ने महिला पर हमला किया। बीते 2 महीने में गुलदार (Uttarakhand Latest News) ने तीन महिलाओं का शिकार किया था। जिस वजह से इसे आदमखोर घोषित कर दिया गया और अब मार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Nainital News: रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप! रेल पलटाने का हुआ प्रयास

ग्रामीणों ने दी थी धमकी (Uttarakhand)

आदमखोर गुलदार के डर से लोगों में चीड़ और गुस्सा था। ग्रामीणों ने ऐलान किया था कि अगर वन विभाग ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया तो वह बुधवार 12 जून सुबह 10:00 बजे वन विभाग के जाखड़ी कार्यालय में तालाबंदी और मयाली बाजार में चक्का जाम करेंगे। गनीमत रही कि उससे पहले ही आदमखोर गुलदार के मरने की खबर आ गई।

ऐसे बहुत से परिवार है जिनके खास लोग गुलदार के हमले में मारे गए हैं। कहीं ना कहीं वन विभाग की भी इसमें बड़ी लापरवाही है। क्योंकि यह वन विभाग की जिम्मेदारी है इस बात का ध्यान रखना की क्या जंगलों के आसपास के गांव में पर्याप्त मात्रा में पिंजरे लगे हुए हैं। ऐसे गांव जहां गुलदार और बाघ का आना जाना लगा रहता है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Accident: सड़क हादसे का वीडियो वायरल! हवा में लहराती दिखी गाड़ी

65 वर्षीय महिला को बनाया अपना निवाला

गुलदार ने मंगलवार शाम 8:00 बजे के करीब जखोली ब्लॉक (Uttarakhand News) के मखेम आश्रम में 65 वर्षीय महिला को अपना निवाला बनाया। महिला अपने घर में खाना बना रही थी और इस दौरान गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। आसपास के लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही गुलदार ने महिला पर बार-बार करके उसे वहीं मार दिया था। पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *