उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: राज्य में कई जगह होगी बारिश, अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट दिया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। बुधवार को कई पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। जिस वजह से आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है। 

सभी जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश (uttarakhand rainfall) होगी। इस तरह की बारिश चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी दी गई है। हरिद्वार में भी कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्य बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

Haridwar: दिन दहाड़े हाइवे पर तेज रफ़्तार मे दौड़ रहें रेत-बजरी से भरे ट्रक

बारिश और ओलों ने मचाई तबाही

बुधवार को हुई बारिश ने कई जगह जमकर तबाही मचाई है। चमोली जिले के थराली में तीन घंटे तक बारिश होने से नदी और नाले तूफान पर आ गए। इस दौरान नालों में आए मलबे में कई गाड़ियां दब गई। राज्य के कई हिस्सों में दिन में ही बादलों ने आसमान को ऐसा ढका की जैसे रात हो गई है। और बादलों की भयानक गर्जना भी हुई। 

Nainital High Court: पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने पर सुनवाई जारी

पहाड़ों में हुई बर्फबारी (Uttarakhand Weather)

पहाड़ों में कई जगह ओलावृष्टि हुई है। जिसकी वजह से सरसों, आलू और माल्ट की फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऑल इतनी ज्यादा थे की खेत और क्यारियां ओलों से सफेद नजर आ रही थी। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रुद्रनाथ और हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी (char dham weather) में जमकर बर्फबारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *