Uttarakhand Weather Update: दो दिन होगी भारी बर्फबारी, टूरिस्ट दें ध्यान
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में भारी बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। आने वाले दो दिनों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की भी चेतावनी दी गई है। नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। राज्य (Uttarakhand Weather Today)के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात का अलर्ट जारी है। टूरिस्ट मौसम विभाग द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार ही घूमने की प्लानिंग करें।
इन क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall)
गढ़वाल में उत्तरकाशी के गंगोत्री, यमुनोत्री और चमोली के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीति वैली सहित औली जैसे इलाकों में भीषण बर्फबारी हो रही है। औली में स्नोफॉल की वजह से पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है जिस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: सरकार का बेहतरीन तोहफा,10वीं-12वीं पास के लिए फ्री कोर्स!
चमोली में भी हुई जमकर बर्फबारी
चमोली जिले में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। ऊंचाई वाला इलाकों में भारी बर्फबारी(heavy snowfall alert) हो रही है। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। होली में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
नए साल में इन जगह घूमने
नए साल में सेलिब्रेट करने के लिए मसूरी, नैनीताल, औली और धनोल्टी जैसे टूरिस्ट प्लेस पर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। मौसम विभाग (weather forecast) ने ठंड और सैलानियों को आवागमन में बाधा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।