उत्तराखंड

Uttarkashi News: जर्जर पुल से जुड़े तीन गांव के लोग! हो सकती है दुर्घटना

Uttarkashi News: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में लोग बहुत ही दुर्गम जिंदगी जी रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि दुर्गम इलाकों में लोग जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं। इस प्रकार की स्थिति जिले के मोरी ब्लॉक में है। इस ब्लॉक के तीन दूरस्थ गांव को हर की दून से जोड़ने वाला एकमात्र लकड़ी का पुल है। जो इतना खराब हो चुका है कि यह कभी भी जानलेवा हो सकता है।

जर्जर हुआ पुल (Uttarkashi News)

उत्तरकाशी जिले में मोरी विकासखंड के दूरस्थ गांव पवाणी, हौसला और गंगाड़ सहित हर की दून (har ki dun trek) को जोड़ने वाले चीलूड़ गदेरे पर पवाणी घराट के पास लकड़ी का पुल बना हुआ है। यह पुल अब काफी जर्जर हो गया है। इस पर चलने के दौरान कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Himachal Flood: चंद मिनटों में बाढ़ में बह गए तीन गांव! तीन परिवार हुए खत्म

वन विभाग पर लगाए आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग (Uttarkashi Latest News) की ओर से इसकी स्थिति सुधारने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं उठाया जा रहा है। यह भी कहा की शायद वन विभाग यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। इस पुल से तीन गांव के लोग आवाजाही करते हैं। इसके अलावा यहां पर हर दिन पर्यटक भी हर की दून ट्रैक पर जाते हैं। तब भी पुल की देखरेख नहीं हो रही है जिसके कारण पुल की जर्जर स्थिति हो गई है। उस पर लगे लड़कियों के तख्ते गल गए हैं और साथ ही लगे पत्थर भी उखड़ने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग से इस संबंध में कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ है। जिसकी वजह से अब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 OTT Release: किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई Raid 2?

रेंज अधिकारी ने क्या कहा? (Uttarkashi Van Vibhag)

संकरी रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा है कि आरक्षित वन क्षेत्र में सभी प्रकार के निर्माण पर रोक है। इसके बावजूद भी स्कूल की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि पुल की मरम्मत जल्द ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *