उत्तराखंड

Uttarkashi: भीषण सड़क हादसे में गाड़ी से छिटक कर खाई में गिरे लोग

Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी नामक स्थान के पास हुआ है। पिकअप वाहन देहरादून जिले के विकास नगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के मोरी जा रहा था। 

उत्तरकाशी में हुआ भीषण सड़क हादसा

दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप (pickup vehicle road accident) वाहन देहरादून जिले के विकासनगर से परचून का सामान इकट्ठा करके उत्तरकाशी के मोरी जा रहा था। HP. 17G 0319 हाईवे पर चामी के समय दुर्घटनाग्रस्त हो। हादसे में वाहन चालक सहित तीन लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

Cyber Crime: मसूरी कपड़ा व्यवसायी ने साइबर ठगी में गवाएं 01 करोड़ रुपए

वाहन से छिटक कर खाई में बड़े शव (Uttarkashi Road Accident)

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा की पुलिस ने वाहन से छिटक कर खाई में पड़े शवों को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया गया।

तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत 

सड़क दुर्घटना आज करीब 7:00 बजे हुई है। पिकअप वाहन उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के समीप पहुंचा ही था कि ड्राइवर अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। 

Haridwar: सीएम ने किया पार्क का उद्घाटन, जिसके पीछे गंगा में बहता नाला- जौनसारी

कुछ दिनों पहले भी हुआ था हादसा

कुछ दिनों पहले भी मोरी-नैटवाड़ रोड पर पुंजेली-खंयासणी जा रहा यूटिलिटी वाहन (Utility vehicle accident) नैटवाड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी और उसके 5 वर्ष से बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान तब तोड़ दिया था। अन्य घायलों को देहरादून और पुरोला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *