Uttarkashi: पंद्रह दिन में तीसरी बार भूकंप से दहला उत्तरकाशी
Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात करीब 1:40 पर भूकंप (Uttarkashi earthquake today) का तेज झटका आया था। भूकंप के डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। देर रात भूकंप आने से अभी तक डर का माहौल बना हुआ है।

भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई (Uttarkashi)
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप (Uttarkashi earthquake today) का केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के समीप था। आईएमडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अमीन की सतह से 5 किलोमीटर अंदर था। जिसमें वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand National Games: छठें स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड, जीते 60 पदक
पिछले महीने भी आया था भूकंप (uttarkashi earthquake news)
उत्तरकाशी जिले में 24 जनवरी की सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल आए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:42 पर भूकंप के झटके से उत्तरकाशी की धरती हिल गई थी। भूकंप की तीव्रता 3.5 मेग्नीट्यूड बताई जा रही थी। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट रहने के साथ-साथ लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की थी। जिले में यह दूसरी बार हुए था जब भूकंप के झटके से धरती हिल गई थी। भूकंप इतनी तेज आया कि लोगों को अपने घर से बाहर निकलना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Nainital Snowfall: बर्फबारी के नहीं आसार, जलवायु परिवर्तन बना संकट
साल 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप के खतरनाक झटके महसूस किए गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि उसे साल विक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस वजह से पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ था। तब से लेकर अब तक लगातार भूकंप के झटके जिले में आ रहे हैं। उत्तरकाशी में अब तक 70 से ज्यादा भूकंप के छोटे झटके आ चुके हैं।