Valentine Day Quotes: इन unique quotes को भेज कर करें वैलेंटाइन डे विश
Valentine Day Quotes: आशिकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। 7 फरवरी से मोहब्बत (love quotes) की परीक्षा शुरू हो गई थी। इस परीक्षा में हर दिन लोग अपने प्रिया के दिल में मोहब्बत के जज्बात लगाने के लिए खूब मेहनत कर रहे थे। कभी फूल तो कभी चॉकलेट, कभी इजहार तो कभी इकरार, कभी बाहों में भरना तो कभी किसी करना ऐसे ही अन्य छोटी-छोटी गतिविधियों से अपना प्यार जाता रहे थे। अब इस परीक्षा का आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे भी आ गया है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025 wishes) मौका है दो तरफा प्यार को एक साथ सेलिब्रेट (Happy Valentine Day Quotes) करने का।
क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?
हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day Quotes) मनाया जाता है। रोम के पादरी वैलेंटाइन ने लोगों को प्रेम और विवाह के लिए प्रेरित किया था और कई सैनिकों का विवाह भी कराया था। इस बात से नाराज होकर राजा ने पादरी वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 ईसा पूर्व में फांसी पर चढ़ा दिया था। प्यार के लिए कुर्बान होने वाले वैलेंटाइन को सेंट की उपाधि मिली और उसे दिन के बाद हर साल के प्यार के नाम समर्पित कर दिया गया।
दिल से दिल तक, तेरे इश्क में हूं बसा,
वैलेंटाइन डे के इस मौसम में, तेरा ही साथ चाहिए सदा।
दिल की बातें बयां करना मुश्किल है,
वैलेंटाइन डे पर कर रहा हूं इजहार ए मोहब्बत। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
यह भी पढ़ें: Adi Kailash Yatra: इस वर्ष 3 महीने संचालित होगी आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब
यह दिल तो आपके पास है। वैलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: Uttarakhand UCC पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर
तेरे होने से ही रोशनी है मेरे जीवन में,
वैलेंटाइन डे पर तेरी मुस्कान बन गई मेरी जान। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस अनसोल्ड खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस बनाएगी अपना हिस्सा
इश्क में बहुत सी रहे मुश्किल होती हैं,
वैलेंटाइन डे पर तेरे संग हर कठिनाई आसान बनानी है। हैप्पी वैलेंटाइन डे!