देहरादून

Vikasnagar Car Accident: गहरी खाई में गिरी कार! 03 लोगों की हुई मौत

Vikasnagar Car Accident: आज देवभूमि उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। जहां एक ओर सुबह रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समा गया। वहीं दूसरी ओर विकासनगर में भी सड़क हादसा हुआ है। विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना के बाद तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बड़ी मुश्किल के साथ बाहर निकाला और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार (Vikasnagar Car Accident)

देहरादून जिले (dehradun car accident today) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: Alaknanda Bus Accident: बद्रीनाथ जा रहा वाहन नदी में समाया! कई लोग लापता

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बड़ी मुश्किल के साथ बाहर निकाल। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विकासनगर से चकराता जा रही थी कार (Vikasnagar News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात को विकासनगर (Vikasnagar Car Accident) से चकराता की ओर जा रही अल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कुछ लोगों के लिए मोदी पहले और देश बाद में आता है- खड़गे

अन्य सड़क हादसा आज बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (badrinath national highway accident news) पर घोलतीर के पास हुआ है। जहां एक मिनी बस अलकनंदा नदी में समा गई। वाहन में 20 लोग सवार थे जिनमें से 10 यात्री पहाड़ पर गिरकर घायल हो गए। बाकी 10 लोग लापता है जो गाड़ी के अंदर थे और अलकनंदा नदी में गिर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *