Vikasnagar News: पुलिस ने किया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
Vikasnagar News: विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी की गई 11 बाईक भी बरामद की है। फिलहाल गिरोह के फरार चल रहे हिमाचल और उत्तराखंड निवासी दो सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है।
चोर के गिरफ्तार होने से बड़ा फायदा (Vikasnagar News)
एक सदस्य के गिरफ्तार होने से बड़ा फायदा होने पर कई थाना क्षेत्र (Vikasnagar News) से चोरी हुई वाहनों के अभियोगों का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार हुआ चोर पहले भी वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। पुलिस अन्य फरार लोगों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है। जब एक व्यक्ति को पड़कर इतना फायदा हुआ है तो और व्यक्तियों को पड़कर अधिक मात्रा में चोरी हुए वाहन मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश का हुआ खुलासा
कुछ दिन पहले हुई चोरी
विकासनगर में लगातार वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को दो और बाइक चोरी की घटना सामने आई थी। सोहेल खान निवासी विकासनगर ने तहरीर दी थी कि उसने अपनी बाइक (Vikasnagar) कुल्हाल में रखी थी। लेकिन, जब वह वापस आया तो वहां बाइक नहीं थी। उसने आसपास बाइक ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
मजदूर की बाइक हुई चोरी (Vikasnagar News Latest)
शुक्रवार को ही एक और व्यक्ति ने तहरीर दी और बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। नंदला निवासी ग्राम कुंजा ने जानकारी दी कि काम खत्म करने के बाद उसने अपनी बाइक कुल्हाल में यमुना नदी के किनारे खड़ी की थी। उसके बाद वह नहाने चला गया था। लेकिन जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। काफी देर तक खोज करने के बाद भी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने दोनों मामलो में मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Viral Video: आसमान में रास्ता भटका पैराग्लाइडर! वीडियो वायरल
पुलिस कर रही चोरी हुए वाहनों की तलाश
पुलिस विभिन्न चोरी के मुकदमे दर्ज कर वाहनों की तलाश (Vikasnagar News Latest) में जुटी हुई है। जांच टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली है। शनिवार देर रात को पुलिस ने कुल्हाल पावर हाउस के पास से साबिर निवासी कुल्हाल को कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया था। उससे सख्ती से पूछताछ की गई और उसके द्वारा बताए गए विभिन्न स्थानों से 11 दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए।