देशमनोरंजन

Viral Girl Monalisa आर्मी ऑफिसर की बेटी बन, अनुपम खेर के साथ आएगी नजर

Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ की चर्चित और खूबसूरत नीली आंखों वाली मोनालिसा भोंसले की किस्मत बदल गई है।मोनालिसा भोंसले फिल्म द मणिपुर डायरीज (the manipur diaries) की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गई है।फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के असिस्टेंट महेंद्र खुद मोनालिसा को लेने मध्यप्रदेश के पर्यटन नगर महेश्वर पहुंचे। कार से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर ने मोनालिसा के परिवार से चर्चा की और मणिपुर डायरी की शूटिंग के लिए मोनालिसा को लेकर मुंबई के लिए निकले। 

महाकुंभ में रुद्राक्ष बेच रही थी मोनालिसा (kumbh girl monalisa)

रुद्राक्ष और शिवलिंग बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। लेकिन, इससे पहले वह मुंबई और अन्य स्थानों पर 3 महीने की ट्रेनिंग लेगी। मोनालिसा अपने बड़े पापा और चचेरी बहन के साथ इंदौर के लिए रवाना हुई और वहां से फ्लाइट के जरिए मुंबई पहुंची। मणिपुर डायरीज में मोनालिसा (monalisa viral photos) आर्मी ऑफिसर की बेटी के रोल मेंनजर आएगी। 

यह भी पढ़ें: GATE 2025: प्रयागराज में नहीं होगी गेट परीक्षा, हुआ बड़ा बदलाव

मुंबई में चल रही है फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। मोनालिसा एक्टिंग के लिए मुंबई और कोलकाता में ट्रेनिंग लेंगी। इसके बाद मोनालिसा को रोल करने के लिए दिया जाएगा।फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनेता दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी, अमित राव और अनुपम खेर शामिल है। किस्मत का संजोग ऐसा है की मूवी में अनुपम खेर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे और मोनालिसा उनकी बेटी का रोल निभाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *