Viral News: बेरोजगार युवक के बैंक खाते में अचानक आए अरबों रुपए!
Viral News: ग्रेटर नोएडा में एक गांव में रहने वाले युवक के कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में अचानक अरबो रुपए आ गए। हालांकि, अकाउंट होल्डर युवक का दावा है कि जब उसने बैंक से इस बारे में जानकारी ली तो बैंक ने उसे अकाउंट फ्रीज होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है।
बेरोजगार बना अरबपति (Viral News)
ऊंची दनकौर में रहने वाला दीपक बेरोजगार है। उसकी मां का 2 महीने पूर्व स्वर्गवास हो गया था। पिता की भी कुछ दिनों पहले मौत हो गई। दिलीप ने 2 महीने पहले ग्रेटर नोएडा के कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था। जिसके द्वारा वह यूपीआई से लेनदेन करता था। शनिवार को अचानक से उसके मोबाइल पर बैंक में करोड़ों अरबो रुपए आने का मैसेज आ गया। इसके बाद वह सोमवार को अपने खाते से लेनदेन करने के लिए बैंक गया।
यह भी पढ़ें: Satypal Malik: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, बेबाकी से कांपती थी BJP
अकाउंट हुआ फ्रिज
दीपक ने बैंक अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने उसका अकाउंट फ्रीज (noida news today) होने की बात बताई। इस दौरान युवक ने अपने बैंक बैलेंस की जांच की तो अकाउंट में जमा रकम 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये की संख्या देखकर वह चौंक गया। युवक को पता ही नहीं लगा कि उसके बैंक खाते में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए है। इसके बाद वह सीधा बैंक ब्रांच में पहुंचा और रुपए के आने की जानकारी ली। युवक ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा उसे जानकारी नहीं दी गई।
पूरे गांव में फैली खबर (Uttar Pradesh Viral News)
बैंक कर्मियों ने उसे अकाउंट फ्रिज होने की बात कह कर वापस भेज दिया। लेकिन, कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में जंगल में आज की तरह फैल गई। सभी लोग इस बारे में टिप्पणियां देने लगे।
कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी बचत खाते में इतनी बड़ी राशि (uttarpradesh latest news) नहीं आ सकती। इस मामले की तकनीकी जानकारी जुटा जा रही है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और मामले की जानकारी ली। इसके अलावा पुलिसकर्मी इस मामले में संबंधित बैंक से भी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बैंक जाकर मामले की जांच की जाएगी। इसी प्रकरण में रुपए कहां से आए इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से भी ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: धराली में आई प्राकृतिक तबाही! सब घर हुए तबाह
युवक ने बंद किया अपना फोन (Viral Khabar)
जैसे ही यह खबर फैली युवक के पास उसके पड़ोसियों और दूर के रिश्तेदारों के भी फोन आने लगे। युवक ने परेशान होकर अपना फोन बंद कर दिया। आयकर विभाग में भी है पता लगाने की जांच शुरू कर दी है कि इतनी बड़ी रकम उसके खाते में कैसे आई। अभी यह समझ नहीं आ रहा है कि यह बैंक की गलती थी, तकनीकी गड़बड़ी या फिर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था। अधिकारियों ने कहा है की लेनदेन की विस्तृत जांच के बाद ही धनराशि का सही स्रोत पता चल सकेगा।