Vivo V50e: शानदार कैमरा, कम कीमत- जाने लॉन्च डेट!
Vivo V50e: Vivo V50 को भारत में लॉन्च करने के बाद कंपनी इसी सीरीज का ‘E’ मॉडल लेकर आ रही है। बीते दिनों जहां वो V50 ‘E’ को टीज कर दिया गया था, वही आज फोन की रिलीज डेट (Vivo V50e launch date) से भी पर्दा उठा दिया गया है। Vivo V50e 10 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा डेट ऑफीशियली अनाउंस की गई है। यह मोबाइल फोटोग्राफी में माहिर होगा। इसमें एडवांस लेंस के साथ ही कई शानदार कैमरा फिल्टर भी मिलेंगे।
भारत में कब लॉन्च होगा वो वीवो 50?
Vivo ने घोषणा करते हुए बताया है कि वह आने वाली 10 अप्रैल को भारत में इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट में वीवो Vivo V50 5G फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट 10 अप्रैल की दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा जिस कंपनी वेबसाइट सहित वीवो इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
वीवो V50 प्राइस और अन्य जानकारी
वीवो V50e प्राइस और सेल डेट (Vivo V50e Price) की जानकारी 10 अप्रैल को ही दी जाएगी। इसके साथ ही इस 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर से पर्दा उठाया जाएगा।
Studio Ghibli Image: अपनी तस्वीर को दें Ghibli लुक, वो भी एकदम फ्री
Vivo V50 का कैमरा
आजकल हर कोई फोटोग्राफी का दीवाना है। ऐसे में वीवो V50 स्मार्टफोन को #PortraitSoPro हैशटैग के साथ प्रमोट किया जा रहा है। इससे पता चलता है कि इस मोबाइल का पोर्ट्रेट लेंस बहुत खास होगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 50 मेगापिक्सल कैमरा (Vivo V50e Camera) सपोर्ट करेगा। फोन का फ्रंट कैमरा Ultra-HD फोटोग्राफी खींचने में माहिर होगा और इसमें एंटी डिस्टॉर्शन सेल्फी फीचर भी होगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकेगी।
Vivo V50e रियर कैमरा सेटअप
रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सोनी पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा जो 1X,1.5X और 2X zoom पर पोर्ट्रेट शॉट लेने में सक्षम होगा। इस वीवो 5G फोन में स्पेशल wedding portrait studio फीचर भी दिया जाएगा जिसमें वेडिंग फ्रेम वाले वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट कैप्चर किया जा सकेंगे। फोन में डुअल रियर कैमरा (dual rear camera) माड्यूल है जिसमें aura लाइट भी शामिल है। फोटो खींचने के बाद इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ एडिट भी किया जा सकेगा।
Oppo F29 Specifications ने मचाया धमाल, कम कीमत में बिंदास फोन
Vivo V50 डिस्प्ले
वीवो V50 5g फोन अल्ट्रा Ultra-Slim Quad Curved display पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें पंच होल स्टाइल वाली बड़ी स्क्रीन मिलेगी। मोबाइल ip 68 और ip 69 रेटिंग वाला होगा जो इस पानी और धूल से बचाने में मदद करेगी। इस फोन को गले और चिकने हाथों से भी चलाया जा सकेगा। भारतीय बाजारों में यह फोन Sapphire Blue और Pearl White कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।