हेल्थ

Winter Skin Care: चेहरे पर निखार लाने का राज छुपा है इन चार फेस पैक में!

Winter Skin Care:  सर्दियों में आपको अपनी त्वचा (Winter Skin Care) की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है। अगर आप अपनी त्वचा की केयर नहीं करते तो आपके चेहरे(winter face pack) में रफनेस और डलनेस साफ दिखाएं देती है। अगर आप अपने चेहरे पर कुछ मिनट की मेहनत से निखार लाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। आगे आप पढ़ेंगे कुछ ऐसे आसान घर में बनाए जाने वाले फेस पैक, जिन्हें चंद मिनट में तैयार किया जा सकता है। 

कॉफी पाउडर और नारियल का तेल (coffee face pack)

कॉफी पाउडर एक अच्छा एक्सफोलिएट होता है। कॉफी स्किन(coffee for skin) को गहराई से साफ करता है। यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है। पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स को भी दूर करता है।वही नारियल का तेल लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है। 

ऐसे बनाएं पैक

  • एक टी स्पून कॉफी पाउडर और एक टीस्पून नारियल का तेल लें। 
  • दोनों चीजों को एक कटोरी में डालें। 
  • तैयार किए गए पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। 
  • पैक सूखने तक छोड़ दें। इसके बाद अपने हाथों पर थोड़ा पानी लेकर सरकुलेशन मोशन में 5 से 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। 
  • इसके बाद अपना चेहरा अच्छी तरह धो लें। 

यह भी पढ़ें: Shatavari Benefits: पानी में इस जड़ी-बूटी को पीने से स्ट्रेस होगा छूमंतर

मलाई और बेसन (besan face pack)

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो मलाई और बेसन का यह पाक आपके लिए काफी फायदेमंद है। सर्दियों में ड्राइनेस की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। इस वजह से आपकी त्वचा बेजान नजर आने लगती है। 

ऐसे बनाएं पैक

  • एक टी स्पून बेसन,  चुटकी भर हल्दी और ½  मलाई को एक साथ मिला लें। 
  • इसको तब तक मिक्स करें जब तक यह एक गाढ़ा पेस्ट ना बन जाएं।  
  • इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 

केला और शहद 

केले (banana face pack) में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। केला एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी काम करता है। शहद पोषण देता है और नमी को त्वचा में लॉक करने का भी काम करता है।

ऐसे बनाएं पैक

  • मैश किया हुआ केला और एक टीस्पून शहद को मिलाएं। 
  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इसमें थोड़ी सी मलाई भी मिल सकते हैं। 
  • ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फेस पैक लगाएं। 
  • इस पैक का आपको इंस्टेंट फायदा मिलेगा। 
  •  पैक सूखने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।

हल्दी और चोकर

सर्दियों में चेहरे पर इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हल्दी (turmeric face pack)का फेस पैक आपकी स्क्रीन के लिए काफी असरदार हो सकता है। 

ऐसे बनाएं पैक

  • एक टीस्पून हल्दी, 2 से 3 टेबलस्पून दूध और आधा टीस्पून चोकर अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 
  • अगर आप चाहते हैं तो इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं। 
  • इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • सूखने के बाद इसको अच्छे से धो लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *