YES BANK SHARES HIKE: क्या है YES BANK शेयर में उछाल की वजह?
YES BANK SHARES HIKE: आज बाजार निचले स्तर से सुधार कर बंद हुआ है। निफ़्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बैंक लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ है। मिड कैप, स्मॉल कैप शेयर्स में खरीदारी रही। लेकिन, रियलिटी, पीएसयू बैंक, एफेएमसीजी शेयर्स में खरीदारी रही। मेटल, आईटी, तेल-गैस शेयर पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 77.26 अंक यानी 0.09% की गिरावट के साथ 81,373.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
लाल निशान में हुए SENSEX और NIFTY बंद
आज बाजार पिछले स्तर से सुधार कर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 77.26 अंक (sensex today) यानी 0.09% की गिरावट के साथ 81373.75 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 34.10 अंक (nifty today) यानी 0.14 परसेंट की गिरावट के साथ 24,716.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
TOP Shares To Buy: ये 10 शेयर दे सकते हैं आपको धमाकेदार मुनाफा!
YES BANK के शेयर में आया उछाल (YES BANK SHARES HIKE)
YES BANK के shares में पिछले महीने से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। आज भी येस बैंक के शेयर 8 फ़ीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले 9 मई को येस बैंक के शेयर 9% से ज्यादा चढ़ गए थे और पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा चुके हैं। येस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
Flipkart Jobs: फ्लिपकार्ट निकालेगा बंपर नौकरियां, मत गवाना शानदार मौका
क्या है YES BANK Shares में उछाल की वजह?
आज येस बैंक के शेयर में उछाल की वजह (YES BANK Shares Hike Reason) बैंक की कल होने वाली बोर्ड बैठक है। जिसमें पूंजी जुटाने को लेकर अहम ऐलान हो सकते हैं। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक में पिछले महीने ऐलान किया था कि वह यस बैंक में अपनी लगभग 13% हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो बैंकिंग कॉरपोरेशन को भेजेगा। यह डील 12 महीने के अंदर या फिर आपसी (top shares in june first week) सहमति से तय की गई किसी अन्य तारीख के भीतर पूरी होने की उम्मीद जताई गई है।