Yograj Singh: जब युवराज के पिता ने इस क्रिकेटर को मारने की ठानी
Yograj Singh: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (yuvraj singh father) के पिता अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। योगराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। योगराज सिंह ने बताया कि वह 1983 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को जान से मारना चाहते थे। योगराज सिंह ऐसा करने के लिए कपिल देव को गोली मारने के लिए उनके घर चले गए थे। आइए पढ़ते हैं कि आखिर क्यों योगराज सिंह कपिल देव के सिर पर गोली मारना चाहते थे।
भारत के लिए खेल चुके हैं योगराज सिंह (Yograj Singh)
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेल चुके हैं। योगराज सिंह कभी महेंद्र सिंह धोनी तो कभी किसी अन्य खिलाड़ी को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कपिल देव को लेकर भी बहुत बड़ा बयान दिया है।
कपिल देव के सिर पर गोली मारना चाहते थे
मशहूर यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि जब कपिल देव (kapil dev murder plan)भारत टीम के कप्तान बने थे, तब कपिल देव ने बिना किसी कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। योगराज सिंह ने कहा जब कपिल देव भारत और उत्तर क्षेत्र के कप्तान बने, तब उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से बाहर कर दिया था। इस वजह से नाराज होकर योगराज सिंह कपिल देव के घर बंदूक लेकर चले गए थे।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday January: मकर संक्रांति और लोहड़ी में से किस दिन बंद रहेगा बैंक?
कपिल देव से बदला लेना चाहते थे योगराज
योगराज (yograj singh-kapil dev controversy) ने कहा कि मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल देव से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्तौल निकाल, मैं कपिल के घर सेक्टर 9 में गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आए। मैंने उन्हें एक दर्जन बार गाली दी। साथ में कहा कि आपकी वजह से मैंने एक दोस्त को दिया है और आपने जो किया है उसके लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी।
अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे कपिल देव के घर
योगराज ने आगे कहा कि मैं कपिल देव से कहा कि मैं आपको सर में गोली मारना चाहता हूं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि आपकी एक बहुत ही पवित्र मन है, जो यहां खड़ी हुई है। मैंने अपनी बीवी से कहा चलो चलते हैं।
सीनियर द्वारा ड्रॉप किया गया
योगराज सिंह ने बताया कि उत्तर क्षेत्र से बाहर होने के बाद कथित तौर पर कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की राजनीति के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। योगराज ने कहा कि उन्हें सीनियर खिलाड़ियों द्वारा ड्रॉप किया गया क्योंकि उनकी सुनील गावस्कर के साथ अच्छी दोस्ती थी।
बिशन सिंह बेदी पर किया हमला
योगराज ने कहा इन लोगों ने जिसमें भीषण सिंह बेदी भी शामिल है। सभी ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी। मैंने आज तक बिशन सिंह बेदी को माफ नहीं किया है। वह अब मर गए हैं। जब मुझे ड्रॉप किया गया तो मैं रविंद्र चढ्ढा, जो कि चयनकर्ताओं में से एक थे, उनसे बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि बिशन सिंह बेदी मुझे नहीं चुनना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं।