मनोरंजनस्पोर्ट्स

Yuzvendra-Dhanashree के तलाक की वजह बना कोरियोग्राफर

Yuzvendra-Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर की शादी और तलाक का ट्रेंड चल रहा है। शिखर धवन के बाद हार्दिक पंड्या और अब युजवेंद्र चहल का भी तलाक हो गया है। युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक (divorce) हो गया है और कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद अब यह जोड़ा आधिकारिक तौर पर अलग हो गया है। दोनों के अलग होने की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। दोनों ने इंटरनेट पर कई सीक्रेट पोस्ट शेयर किए, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि, दोनों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया था।

अलग हुए युजवेंद्र और धनश्री (Yuzvendra-Dhanashree)

कपल ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की सारी कानूनी कार्यवाही पूरी की थी।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: सिनेमाघरों में छाई छावा

तलाक के लिए पहले ही दी थी अर्जी (yuzvendra chahal divorce)

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (dhananshree verma) ने तलाक के लिए पहले ही अर्जी दे दी थी। कपल ने तलाक के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी। सुनवाई के दौरान जज ने जोड़े को काउंसलिंग सेशन लेने का निर्देश दिया, जो करीब 45 मिनट तक चला था।

आपसी सहमति से हुए अलग (yuzvendra chahal networth)

जज के पूछने पर चहल और धनश्री दोनों ने इस बात की पुष्टि की है वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं। 18 महीने तक चली इस शादी में धनश्री वर्मा को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।

इस शख्स की वजह से हुआ तलाक (Yuzvendra-Dhanashree divorce reason)

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक धनश्री का रूमर्ड बॉयफ्रेंड प्रतीक उतेकर उनके इस तलाक की वजह हो सकता है। कुछ दिनों पहले दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था जिसके बाद से ही धनश्री और चहल का रिश्ता खराब होने लगा था।

यह भी पढ़ें: Railway Jobs: 12वीं पास के लिए निकली भारतीय रेलवे में नौकरी

अफवाहों पर क्या बोले कोरियोग्राफर?

धनश्री को डेट करने की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए डांसर-कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर (choreographer prateek) ने साफ कहा था कि वे धनश्री को डेट नहीं कर रहे हैं। प्रतीक उटेकर मुंबई के मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने डांस रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम किया। वह अपनी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर हैं। धनश्री और चहल की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेट किया, सगाई की और शादी की थी। जिसके बाद उनका तलाक अब हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *