Zakir Khan: सालभर से बीमार चल रहे Zakir Khan ने लिया shows से ब्रेक
Zakir Khan: स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान ने आज ऐलान किया है कि वह स्वास्थ्य संबंधी वजहों के कारण स्टेज शो से ब्रेक ले रहे हैं। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह स्टेज शो के लिए लगातार होने वाले टूर को फिलहाल विराम दे रहे हैं।
1 साल से बीमार चल रहे Zakir Khan
जाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ” मैं पिछले 10 वर्षों से टूर कर रहा हूं। आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं बेहद खुश किस्मत हूं। लेकिन, इस तरह से इतना ज्यादा टूर करना सेहत के लिए ठीक नहीं है। हर मिलने वाले को संतुष्ट करने की कोशिश, दिन में दो-तीन शो, रातों की नींद पूरी नहीं हो पाती और सुबह-सुबह की फ्लाइट और खाने का कोई टाइम टेबल नहीं। कुल मिलाकर, एक साल से मैं बीमार ही हूं। मगर, काम करना ही पड़ा क्योंकि उसे समय वह जरूरी था। जिन्हें पता है, उनको पता है।”
यह भी पढ़ें: Manoj Bajpai Movie: खून से लथपथ गुड़िया लेकर आए मनोज बाजपेयी
बात हाथ से ना निकल जाए
दूसरे इंस्टाग्राम स्टोरी में जाकिर ने लिखा है- ‘ मुझे स्टेज पर रहना बेहद पसंद है। अब थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा शायद। मतलब मन तो मेरा नहीं है वैसे देखा जाए तो 1 साल से भी टाल ही रहा था। लेकिन अब लग रहा है कि हाथ से बात कहीं निकल ना जाए उससे पहले समझ लेना चाहिए। इसलिए इस बार के इंडिया टूर में लिमिटेड सेट की रहेगी। ज्यादा शोस पर शोज भी जोड़ नहीं पाऊंगा और फिर यह स्पेशल रिकॉर्ड करके थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है मुझे।”
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां
जाकिर को मिली बड़ी उपलब्धि (Zakir Khan News)
जाकिर खान को हाल ही में अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर हिंदी में शानदार परफॉर्मेंस दी है। ऐसा करने वाले वह पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बने हैं। इस दौरान जाकिर खान को कई मिनट तक दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।