देशमनोरंजन

Zubeen Garg: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत की जाँच करेगी असम सरकार

Zubeen Garg: बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। जुबीन गर्ग के फैंस को बड़ा सदमा लगा हैं। उनका सिंगापुर में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूबा डाइविंग करते समय वह समंदर में डूबने लगे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जुबीन गर्ग की मौत पर दुख जताया है। इसके अलावा लोकसभा में नेट प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सिंगर को श्रद्धांजलि दी है।

Zubeen Garg

असम सीएम हिमंत बिस्वा ने दिया बयान (Zubeen Garg)

सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शिरकत करने और परफॉर्म करने के लिए जुबीन गए थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज कहा है की मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच राज्य सरकार कराएगी। आयोजकों के साथ-साथ उन सभी लोगों से भी पूछताछ होगी जो गायक के अंतिम समय में उनके साथ थे। इस पूरे मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजन श्यामकानु महंत और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Zubeen Garg News

यह भी पढ़ें: Ladli Murder Haldwani: लाडली के ताऊ ने लगाए BJP विधायक पर आरोप

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Zubeen Garg Death News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक अकाउंट पर लिखा- ” मशहूर गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg News Hindi) के अचानक निधन से गहरा सदमा लगा है। उन्हें उनके शानदार संगीत दान के लिए हमेशा जाना जाएगा। उनकी गाय की हर वर्ग के लोगों में बहुत लोकप्रिय थी और उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।” पीएम मोदी का यह ट्वीट हर कोई अपने अकाउंट पर रिट्वीट कर रहा है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि (Zubeen Garg Death News)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अब पोस्ट में लिखा है- ” जुबीन गर्ग का निधन बहुत दुखद है। उनकी आवाज में एक पूरी पीढ़ी को छुआ है और उनके टैलेंट अनोखा था। उन्होंने अपनी निजी मुश्किलों को पार कर असमिया संगीत को नया रंग दिया है। उनकी हिम्मत और मेहनत की छाप हमेशा रहेगी। वह हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे।”

यह भी पढ़ें: Haridwar News: कोर्ट परिसर में खून की साजिश! पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

कैसे हुई जुबीन गर्ग की मौत?

बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे। अचानक से वह डूबने लगे। स्कूबा डाइविंग हाथ से के बाद जुबिन को सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत (Zubeen Garg Death Viral News) हो चुकी थी। मौके पर सीपीआर देने की कोशिश की थी। लेकिन मैं नाकाम रहे। शाम 5:14:00 बजे सिंगापुर समय के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया है। उनका पूरा परिवार इस समय सदमे में है। साथ-साथ पूरे असम में इस समय शॉप की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *