हरिद्वार

Haridwar News: एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज से युवक की मौत का मामला

Haridwar News: हरिद्वार में कंपनी कर्मचारी की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा हो गया है। डॉक्टर पर एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज देने का आरोप लगाया जा रहा है। मृत व्यक्ति सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। ऑपरेशन के बाद कर्मचारियों को होश नहीं आया और मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)

दरअसल, सिडकुल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य कर रहे चंद्र शर्मा का एक महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था। हाथ में फ्रैक्चर आने पर मध्य हरिद्वार के प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था। आरोप है कि अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने दो दिन पहले दूसरा ऑपरेशन न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित अपने अस्पताल में किया था। जिसमें चंद शर्मा को एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज दे दी गई। ऑपरेशन होने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई अफ्रीकन महिला के साथ बदसलूकी

परिजनों पर बनाया दबाव

आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर ने परिजनों पर मरीज को ले जाने का दबाव बनाया और शुक्रवार देर शाम उन्हें कनखल के एक धर्मार्थ अस्पताल भेजा गया। जहां पर देर रात उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर कर्मचारी एक बस (Haridwar News Latest) में सवार होकर न्यूं हरिद्वार कॉलोनी स्थित अस्पताल गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस मौके पर आई और कर्मचारियों को समझने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar News: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की तरफ से प्रस्तावित महा योजना के तहत बस अड्डे को शहर से बाहर ले जाने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर रोड पर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए थे। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा है कि हरिद्वार पौराणिक तीर्थ स्थल है। शहर की भौगोलिक परिस्थितियों बिल्कुल अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *