राजनीति

Priyanka Gandhi ने GST को बताया गृहस्थी सत्यानाश टैक्स 

Priyanka Gandhi: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने देश में भर्ती महंगाई और टैक्स सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। अपनी एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, कॉर्पोरेट को लाखों करोड़ का जीवनदान देने वाली भाजपा सरकार गरीब और मध्यम वर्ग से जीवन बीमा और जीवन की बुनियादी जरूरत पर भी टैक्स वसूल रही है। आम जनता के लिए जीएसटी का मतलब गृहस्थी सत्यानाश टैक्स हो गया है। 

गरीब जनता से रोटी-दाल पर हो रही वसूली (Priyanka Gandhi GST)

प्रियंका गांधी ने जीएसटी (GST) पर अपनी पोस्ट में अन्य बातें भी लिखी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा कि कुल जीएसटी का 64% हिस्सा सबसे गरीब और मध्यम वर्ग से वसूला जा रहा है। जबकि सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फीस की आबादी का जीएसटी में योगदान केवल तीन प्रतिशत है। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स की दर 30% से घटकर 22% कर दी और गरीब जनता से रोट- दाल और चना-चबैना पर भी वसूली हो रही है। 

यह भी पढ़ें: UCC Uttarakhand: इस दिन होगा लागू, युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य

भारत में चल रहे सात तरीके के टैक्स

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तरफ से एक पोस्ट लिखा। जिसमें पार्टी ने कहा कि जीएसटी को टैक्स प्रक्रिया सरल करने के लिए लाया गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अन्य देशों में एक या दो तरह के टैक्स होते हैं लेकिन भारत में इस समय करीब सात तरीके के टैक्स चल रहे हैं। देश के लिए जीएसटी का सैलरी कारण बहुत जरूरी है। सरकार ने गरीबों के ऊपर जीएसटी के नाम पर बोझ डाल दिया है। हम उसका विरोध करते हैं।

महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड

कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार में देश के बहुत सीमित लोगों की आमदनी बढ़ रही है। कॉर्पोरेट वालों को टैक्स में करोड़ों रुपए की छूट दी जा रही है। वही मध्यम वर्ग से जीएसटी वसूल किया जा रहा है। इसके अलावा देश में महंगाई ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *