Dehradun IMA: स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान डूबा कैडेट! हुई दर्दनाक मौत
Dehradun IMA: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में बुधवार शाम को स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान कैडेट की डूबने से मौत हो गई है। आईएमए प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू की है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे किसी की लापरवाही या कोई अन्य वजह तो नहीं है। रात में ही मिलिट्री अस्पताल से कैंट कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद आईएमए के अफसर शव अपने साथ ले गए।
स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा (Dehradun IMA)
कैंट कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10:00 बजे मिलिट्री अस्पताल से कैडेट की मौत की सूचना मिली थी। जांच के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आईएमए में अफसर बनने के लिए ट्रेनिंग कर रहे 33 वर्षीय कैडेट बालू एस निवासी केरल, त्रिवेंद्रम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। कैडेट का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज के माध्यम से स्पेशल कमिश्नर ऑफिसर के तौर पर हुआ था।
यह भी पढ़ें: Pithoragarh News: ग्राम प्रधान का शव जंगल में मिला! गांव में मचा हड़कंप
चौंकाने वाला हादसा
चयन होने के बाद आईएमए में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण (Dehradun IMA Cadet Dead) दिया जा रहा था। पुलिस को सेना के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इम में इन दिनों इस बैच के कैडेट का तैराकी प्रशिक्षण चल रहा है। इसके लिए कैंडिडेट तैयारी में लगे थे। बुधवार की शाम को आईएमए परिसर स्थित स्विमिंग पूल में बालू एस डूबे हुए मिले। इसके बाद में तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद केंट कोतवाली और कैडेट के परिवार को सूचना दी गई थी। परिजन देहरादून जाकर उनका शक अपने साथ ले गए।
पहले भी हुई कई घटनाएं (Dehradun IMA Cadet News)
आईएमए में इससे पहले भी सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स की मौत हो चुकी है। साल 2017 में अगस्त के दौरान 2 कैडेट की 10 किलोमीटर की दौड़ के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2019 में कैडेट रात के नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान गहरी खाई में गिरने से घायल हो गया था। और उसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Uttarakhand: आज आपदा ग्रसित क्षेत्र का सर्वेक्षण करेंगे पीएम
कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
कैंट कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने जानकारी दी है कि आईएमए (IMA News) में कैडेट की डूब कर मौत का मामला सामने आया है। शव का पंचनामा हो चुका है और साथ ही पुलिस द्वारा अकादमी में घटनास्थल का मुहाना का मामले की जांच की जाएगी।