Viral Video: वनकर्मियों के सामने आए तीन बाघ! Video देख कांप जाएगी रूह
Viral Video: रामनगर वनप्रभाग में उस दौरान हड़कंप मच गया जब जंगल में गश्त कर रहे वनकर्मियों के सामने अचानक से तीन बाघ आ गए। ऐसे में वनकर्मियों ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर अपनी जान बचाई। साथ ही राष्ट्रीय पशु बाघ का वीडियो भी बना लिया। ऐसा कई बार होता है जब वनकर्मियों के सामने संकट आ जाता है। लेकिन, एक साथ तीन बाघ सामने आने से हर कोई घबरा जाएगा।
एक साथ सामने आए तीन बाघ (Viral Video)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे हुए रामनगर वन विभाग के टेढ़ा क्षेत्र में वनकर्मियों ने बहादुरी दिखाई। वह नियमित तौर पर गश्त पर निकले थे। इस दौरान टेढ़ा कुलबन्दा नाले के समीप अचानक तीन बाघ सामने से आ गए। तीनों में से एक व्यस्क बाघिन थी, जो अपने दो शावकों के साथ गुस्से के मूड में नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Landslide: भूस्खलन ने बदली मसूरी की तस्वीर! बारिश से मची तबाही
पेड़ पर चढ़ गए वनकर्मी
सामने आई बाघिन को देखकर वनकर्मियों (ramnagar news) की हालत खराब हो गई। चारों वनकर्मियों ने बिना देर किए पेड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया और अपनी जान बचाई। इस दौरान उन्होंने तीनों बाघों के वीडियो भी बनाए। बाघ काफी देर तक इस पेड़ के आसपास टहलते रहे जिस पर सभी वनकर्मी चढ़े हुए थे।
रेंज अधिकारी ने दी जानकारी (Ramnagar Viral Video)
रेंज अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि- ” हमारे सभी वनकर्मी रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए गश्त पर गए थे। लेकिन, अचानक से बाघिन अपने दो शावकों के साथ उनके सामने आ गई। वन कर्मियों ने अपनी सूझबूझ का तत्काल इस्तेमाल कर पेड़ पर चढ़ने का फैसला किया और अपनी जान बचाई। जब तक बाघिन और उसके शावक वहां पर रहे वनकर्मियों ने धैर्य से काम लिया और पेड़ पर बिना आवाज किए उनकी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी। जब तीनों वहां से चले गए तो वनकर्मी पेड़ से सुरक्षित उतरे और उन्होंने पूरी कहानी सुनाई और वीडियो भी दिखाए।
यह भी पढ़ें: Dehradun IMA: स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान डूबा कैडेट! हुई दर्दनाक मौत
बाघिन और उसके बच्चों पर नजर
रेंज अधिकारी ने बताया कि हमारे वनकर्मी टाइगर और उसके शावकों (ramnagar vankarmi viral video) की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस घटना के बाद से क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है। जिससे सुनिश्चित किया जा सके की ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। हाल ही में वन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि रामनगर वन विभाग में टाइग्रेस की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसा होना एक सकारात्मक संदेश है।