Cancer Fake News: कहीं आपको कैंसर से संबंधित गलत जानकारी तो नहीं?
Cancer Fake News: वर्तमान समय में सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है। लोगों ने उसे उतना ही गलत जानकारी फैलाने का जरिया भी बना लिया है। हद तो तब हो गई जब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर भी सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफार्म पर बड़ी मात्रा में गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। इस लेख में पढ़ें की सोशल मीडिया पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर कौन सी जानकारी सही है और कौन सी नहीं।
नकली दावे और इलाज का प्रमोशन (Cancer Fake News)
कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसको लेकर हर व्यक्ति डरता है। यह डर इस कदर है कि व्यक्ति एकदम सहम जाता है और किसी भी जानकारी को सही मान लेता है। इसी डर का फायदा उठाकर कई लोग सोशल मीडिया पर गलत दवाई और इलाज का प्रमोशन करते हैं। कीमोथेरेपी को लेकर सबसे ज्यादा झूठ फैलाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Health Awareness: सप्लीमेंट्स का काला सच, फायदे से ज़्यादा नुकसान
कीमोथेरेपी पर झूठ का पर्दा

कैंसर बीमारी में कीमोथेरेपी को लेकर सबसे ज्यादा झूठ (cancer fake information) फैलाया जाता है। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट देखे गए हैं जिसमें बताया जाता है की कीमोथेरेपी कैंसर को बढ़ावा देता है। लेकिन, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है की कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव जरूर होते हैं लेकिन यह जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही मरीज के जीने की संभावना को भी बढ़ा देती है।
कैसे फैल रही है जानकारी? (Cancer Treatment Fake Tips)
यह मनुष्य का स्वभाव है कि वह नुकसान की बातों पर ज्यादा ध्यान देता है। डराने वाले संदेशों पर सबसे पहले ध्यान जाता है। जबकि सच्चाई है कि कैंसर का सही और वैज्ञानिक इलाज ही सबसे बड़ी सुरक्षा होती है। अगर आप भयानक जानकारी से बचना चाहते हैं। सबसे पहले अपने आप को समझाएं की झूठी खबरें और भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर भरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Sleeping Facts: क्या सच में 8 घंटे सोना जरूरी! स्टडी ने किया खुलासा
डॉक्टर और विशेषज्ञ की राय पर भरोसा रखें। इंटरनेट पर मिले हर इलाज (health tips) या घरेलू नुस्खे पर विश्वास करके उसे तुरंत ना अपने। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी जानकारी प्रमाणित और विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त करें।