स्पोर्ट्स

India VS Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार India-Pakistan मैच

India VS Pakistan: दुबई में आज एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला होगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए अटैक के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट टीम आमने-सामने आएगी। पूरे देश भर में इस मैच का कड़ा विरोध हो रहा है। आम जनता के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों भी आप देश भर में मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

केंद्र सरकार ने क्या कहा? (India VS Pakistan)

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि वह टीम इंडिया को आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोक सकती है। पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय टीम (india vs pakistan match live) को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही ट्रॉफी जीत कर लाने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

महिलाओं ने सिंदूर लगाकर किया प्रदर्शन

मुंबई में शिवसेना यूपीटी की महिला कार्यकर्ताओं ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में सिंदूर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अभियान दिया था कि शिवसेना यूपीटी की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र पर सड़कों पर आएंगे और हर घर से प्रधानमंत्री मोदी को सिंदूर भेजेंगे इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने इस मैच को राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान बताया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: गोलीकांड से दहला हरिद्वार! लोकल पुलिस को नहीं दी थी सूचना

मैच का क्यों हो रहा विरोध? (India VS Pakistan News)

दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 लोग मारे गए थे। जिसके जवाब में भारत ने 7 में 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें कई आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया था। बाद में भारत में पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल संधि पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन अब दुबई में खेले जा रहे हैं एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेलने को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं क्यों पाकिस्तान से मैच क्यों खेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा करके हम अपने सही जवानों का भी अपमान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *