Rishikesh News: मलबे में फंसा यात्रियों से भरा बस का टायर! मची चीख पुकार
Rishikesh News: उत्तराखंड में इन दोनों बारिश अपना कहर बरपा रही है। ऋषिकेश में भी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर में पूरा जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है। श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी और ढालवाला की सड़क पर जलभराव दिखाई दिया है।
मलबे में फंसा बस का टायर (Rishikesh News)
हद तो तब हो गई जब गंगोत्री हाईवे पर जल सैलाब के साथ आए मलबे के कारण यात्रियों से भरी बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन मलबे की चपेट में आ गए। बस में बैठे सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और जल सैलाब को देख घबराहट की वजह से यात्री जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही बिना वक्त गवाएं एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: गोलीकांड से दहला हरिद्वार! लोकल पुलिस को नहीं दी थी सूचना
वाहनों को मलबे से बाहर निकाला
बारिश बंद होने के बाद बस और अन्य वाहनों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा जेसीबी की मदद से रास्ते से मलबा हटाया गया। श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी के पास जंगल में बारिश का पानी भरने से हाइवे तक जल सैलाब देखने को मिला। जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई। इसी दौरान कुछ चालक जान जोखिम में डालकर रास्ता पार हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: Nainital News: सेना में शामिल न होने से डिप्रेशन में था छात्र! अब हुई मौत
गलियों में भरा पानी (Rishikesh Rain News)
मूसलाधार बारिश के कारण जंगलों में पानी भर गया है। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में भी पानी भरा हुआ है। गीता नगर की गलियां पानी से भर गई है। सड़क के आसपास खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है। आवास विकास गंगानगर, चंदेश्वर नगर और अन्य निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है।