CM Dhami ने कहा इस साल राज्य को बनाएंगे Drugs फ्री
CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड (Uttarakhand News) को इस साल ड्रग्स फ्री करने का बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम भी बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य में ऐसा करने के लिए संस्थागत, प्रवर्तन और जागरूकता तीनों स्तर पर कार्य चल रहे हैं। सरकार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार में लगे हुए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जा रही है।
विकसित भारत और नशा मुक्त भारत बनाने में राज्य करेगा सहयोग (CM Dhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बीते दिन शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के संबंध में की गई प्रवर्तन की कार्रवाई, का विशेष अभियान और लक्ष्यों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निकाय चुनाव का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, धांधली की आशंका
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत और नशा मुक्त भारत (drugs free india) बनाने में राज्य अपना सहयोग करेगा। इसके लिए राज्य में अनेक स्तर से प्रयास भी किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का नशे की ओर जाना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल की सामाजिक विघटन का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा कहां की मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों विषय एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
एनडीपीएस के तहत हो रही कानूनी कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में मिले हुए अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हर जिले में नशे के जाल में फंसे हुए व्यक्तियों को सुधारने के लिए पुनर्वास केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला मंगल दलों और युवा मंगल दलों को साथ लेते हुए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।