दुनियादेशराजनीति

PM Modi Birthday: अपने चेहरे पर इस खास चीज से मसाज करते है पीएम मोदी

PM Modi Birthday: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जिनका नाम दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं की लिस्ट में शामिल है। उनके काम के साथ-साथ उनका लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा का विषय बनता है। जनता पीएम मोदी के पहनावे से लेकर खान-पान और उनकी ग्लोइंग स्किन के राज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहती है।

पीएम मोदी की ग्लोइंग स्किन (PM Modi Birthday)

पीएम मोदी ने एक पुराने इंटरव्यू (PM Modi Birthday Special) में शेयर किया था। जिसमें पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि उनकी ग्लोइंग स्किन का राज क्या है। पीएम मोदी ने शेयर किया था कि कुछ वर्षों पहले भी उनसे किसी ने यही सवाल पूछा था कि उनके इतनी तेज चमकने वाले चेहरे का राज किया है? मेकअप या नेचुरल आपकी स्किन की चमकदार कैसे रहती है?

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: पीएम मोदी के बर्थडे से शुरू हुआ 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ

खुद बताया ग्लोइंग स्किन का राज

पीएम मोदी ने जवाब में कहा था कि वह दिन भर कड़ी मेहनत के साथ अपना काम करते हैं और खूब पसीना बहाते हैं। जिससे मसाज कर उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। हर किसी को ऐसी ही मेहनत करनी चाहिए। पसीना बहाना चाहिए कि चेहरे पर अपने आप ही ग्लो आ जाए।

दिन में चार बार पसीना बहाओ (PM Modi Birthday News)

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बच्चों को कई उदाहरण देते हुए सीख भी दी है। उन्होंने सलाह दी कि हर बच्चे को और हर इंसान को दिन में कम से कम चार बार खूब पसीना बहाना सीखना चाहिए। साथ ही यह सीख लेनी चाहिए की कड़ी मेहनत करो और चाहे कितने भी पुरस्कार क्यों न मिल जाए कभी रुकना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: Dehradun Rain Alert: ट्रैक्टर ट्राली समेत बहे मजदूर! देहरादून में भारी बारिश

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन (PM Modi Birthday Wishes) मना रहे हैं। उन्हें इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी शुभकामनाएं दी है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाए तो उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हो। ऐसा कहते हुए उद्योग जगत से मुकेश अंबानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *