Keshav Thalwal: केशव थलवाल मामले में टिहरी पुलिस को लोगों ने घेरा
Keshav Thalwal: इन दिनों सोशल मीडिया में एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें केशव थलवाल नामक युवक टिहरी पुलिस पर आरोप लग रहा है। वीडियो के मुताबिक केशव थलवाल नाम के युवक का कहना है की पुलिस ने अपने हाथ में खुद खरोच मार कर उसके हाथ में चाकू पकड़ा कर उसे जानकर मुजरिम बना दिया है।
क्या है पूरा मामला? (Keshav Thalwal)
दरअसल, केशव थलवाल नामक युवक व्लॉगर है। वह सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस के द्वारा की जा रही गलतियों पर वीडियो बनाता था। वायरल वीडियो में युवक ने यह बात खुद बोली है। साथ ही यह भी बताया है की टिहरी पुलिस ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया है। उसे टिहरी की एक चौकी में ले जाकर रात भर बेल्ट और डंडों से पीटा गया। इसके अलावा युवक के सर पर एक पुलिस अधिकारी ने पेशाब तक किया और उसे पेशाब पीने को मजबूर किया।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती गुंडागर्दी! पुलिस का कोई डर नहीं
पीने के पानी में थूका
वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि जब उसे प्यास लगी तो पुलिस ने उसे पीने के पानी में थूक कर दिया और पीने को कहा। और अपना बूट तक युवक से चटवाया है। अपनी वीडियो में केशव कहता दिख रहा है कि कुछ साल पहले उसने एक पुलिस अधिकारी का शराब माफिया से पैसे लेते हुए वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल में डाला था। इस घटना के बाद उस पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। उसका डिमोशन हो गया था।
क्या पुलिस अधिकारी ने लिया बदला? (Keshav Thalwal Viral Video)
केशव ने बताया कि जिस पुलिस अधिकारी का उसकी वजह से डिमोशन हुआ था। जब चौकी में उसे पीटा जा रहा था तो एक पुलिसकर्मी ने उसी चौकी इंचार्ज को कॉल करके उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई थी। केशव अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कई बार पुलिस के खिलाफ भी वीडियो बनाई है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के कुछ हिस्से में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप
लोगों में दिखा आक्रोश
केशव थलवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और पुलिस का नार्को टेस्ट करवाना चाहते हैं। जिससे सारा सच लोगों के सामने आ जाए।
उत्तराखंड क्रांति दल ने किया समर्थन (UKD)
उत्तराखंड क्रांति दल के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में इस तरह का पुलिस का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस मामले में जल्द ही जांच कमेटी नहीं बैठेगी (tehri police) तो हम धरना देंगे। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के नेता आशुतोष नेगी ने भी केशव को अपना समर्थन दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
टिहरी पुलिस ने क्या कहा?
मामले को बढ़ता देख टिहरी पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज में केशव के आपराधिक इतिहास की जानकारी दी है। जहां केशव पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन, इन मुकदमों को लेकर केशव ने बताया है कि इसमें अधिकतर मामलों में पुलिस खुद वादी बनी हुई है। सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: अंकिता भंडारी हत्याकांड के असली कातिल को छुपाया गया?
लोगों का साफ कहना है कि अगर कोई अपराधी भी है तो क्या उसके साथ इस तरीके का बर्ताव पुलिस को करना चाहिए। बता दे की केशव 4 महीने टिहरी जेल रहकर कुछ दिन पूर्व ही बाहर आया है। इसके बाद उसने अपने फेसबुक अकाउंट (uttarakhand latest news) में जाकर पुलिस पर इस तरह के संगीन आरोप लगाए हैं। जनता केशव के लिए न्याय की मांग कर रही है।