देशशेयर मार्किट

New GST Rates: आज से क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? पूरी लिस्ट पढ़ें

New GST Rates: देश में मोदी सरकार के नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म आज से लागू हो गए हैं। नवरात्रि और तिवारी सीजन की शुरुआत के साथ ही आम लोगों और मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आज से रोजमर्रा के कई सामान पहले से सस्ते हो गए हैं। हालांकि, कुछ लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर से देश में जीएसटी बजट उत्सव शुरू हो गया है।

New GST Rates LIST

क्या है नया जीएसटी रिफॉर्म? (New GST Rates)

नई जीएसटी रिफॉर्म के अंतर्गत घर बनाने, टीवी, फ्रिज खरीदने, बाइक, कार लेने या फिर होटल में रुकने तक सब कुछ सस्ता हो गया है। गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर किसान, महिलाएं और नौजवान सभी को इसका फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस महीने की शुरुआत में नई दरों की घोषित की थी। जिसके अंतर्गत पुराने जटिल टैक्स स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब केवल दो बड़े स्लैब रह गए हैं- 5% और 18%। कुछ लग्जरी और सीन गुड्स पर टैक्स 40% ही रहेगा। आगे पढ़ते हैं 5% – 18% स्लैब में क्या-क्या चीज आएगी और 40 फीसदी स्लैब में क्या आएगा। साथ यह भी जानेंगे कि किन प्रोडक्ट पर टैक्स 0% लगेगा।

0% जीएसटी में शामिल सामान

  • रोटी, पराठा, खाखरा और दूसरी इंडियन ब्रेड्स।
  • पनीर, पिज़्ज़ा ब्रेड
  • यूएचटी मिल्क
  • जरूरी जीवन रक्षक दवाएं जैसे की- Agalsidase Beta, Imiglucerase, Eptacog alfa, Onasemnogene abeparvovec, Asciminib, Mepolizumab, Daratumumab, Alectinib, Risdiplam
  • नोटबुक, ग्राफ बुक, लैब बुक, पेंसिल, शार्पनर, वॉल मैप, ग्लोब, रबर

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh: हमने किसी का धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा है- राजनाथ सिंह

5% जीएसटी में शामिल सामान

  • दूध से बने हुए प्रोडक्ट्स जैसे कंडेंस्ड मिल्क, मक्खन, घी, चीज़
  • ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, पिस्ता, हेजलनट्स
  • सूखे फल जैसे अंजीर, खजूर, इसके अलावा अमरूद, संतरा, नींबू
  • पास्ता, मैक्रोनी, नूडल्स, स्पेगेटी
  • नमकीन, भुजिया, मिक्सचर
  • आइस क्रीम, चॉकलेट, कोको पाउडर
  • रेडी टू ईट स्नैक्स, कॉर्न फ्लेक्स और केक बिस्किट
  • शैंपू, हेयर ऑयल, शेविंग क्रीम और टेलकम पाउडर
  • टूथपेस्ट, डेंटल फ्लॉस और टॉयलेट सॉप
  • पैक्ड मिनरल वाटर 20 लीटर वाला
  • सर्जिकल रबर ग्लव्स और मेडिकल ऑक्सीजन

18 प्रतिशत जीएसटी में शामिल सामान

  • सीमेंट, कोयला, लिग्नाइट
  • एयर कंडीशनर, डिश वाशिंग मशीन
  • फ्यूल और लुब्रिकेंट पंप्स
  • ज्यादा कीमत वाले कपड़े और फैशन आइटम
  • और तो मोबाइल इंजन और उसके पार्ट्स
  • प्रिंटिंग और राइटिंग पेपर

यह भी पढ़ें: Kashipur News: आई लव मोहम्मद जुलूस पुलिसकर्मियों को पीटा

40% जीएसटी में शामिल लग्जरी गुड्स

  • पान मसाला, सिगरेट, सिगार, तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक्स
  • 1200 सीसी से ऊपर इंजन वाली करें, एसयूवी और लग्जरी मोटरसाइकिल
  • प्राइवेट एयरक्राफ्ट, यार्ड और लग्जरी बोर्ड्स
  • रिवाल्वर और पिस्तौल पर्सनल उसे के लिए
  • ऑनलाइन जुआं, कसीनो, लॉटरी और घुड़दौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *