Mahesh Joshi Suicide: प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या में पटवारी पूजा का हाथ?
Mahesh Joshi Suicide: लालकुआं तहसील में बड़ी घटना हुई है। लोगों के चेहरे पर गम और गुस्सा एक साथ है। दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी ने आत्महत्या की है। उन्हें बरेली के श्रीराम मूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला? (Mahesh Joshi Suicide)
लालकुआं क्षेत्र के समाजसेवी और प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की बरेली श्री राम मूर्ति अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई। उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में तहसील में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें बरेली रेफर किया गया था। उनकी मौत के बाद लालकुआं में स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर कोतवाली (lalkuan mahesh joshi suicide case ) के बाहर उनका शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी ने पटवारी पूजा रानी की गिरफ्तारी की मांग की। जिसका नाम मृतक महेश जोशी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था। देर शाम को मुकदमा दर्ज करने और पटवारी की गिरफ्तारी का वीडियो कॉल पर दिखाए जाने के बाद ग्रामीण शव उठाने के लिए राजी हुए।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Protest: पेपर लीक के मामले को लेकर सीएम धामी कर रहे मीटिंग
क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट (dr mohan singh bisht lalkuan) भी पहुंचे। उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को फोन लगाकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा जिम्मेदार आदमी को यहां होना चाहिए। मैं तक आ गया हूं।लेकिन, जिले में कोई भी अधिकारी नहीं है क्या। जो भी इसमें बात करनी है ऊपर बात करिए। मृतक की एक महिला परिजन ने रोते हुए विधायक से कहा कि- “इतनी जनता आ गई है। इतने लोग इकट्ठे हो गए हैं। लेकिन, पटवारी को नहीं ला पा रहे हैं। सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।” इस पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा- मैं आपकी आवाज हूं। आपका प्रतिनिधि हूं। मैं दिलाऊंगा न्याय। विधायक का कहना है कि पहले भी आरोपी पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें आई थी। महिला पटवारी के खिलाफ जांच पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: दो कारों को कंटेनर ने मारी टक्कर! मची चीख पुकार
मृतक की छोटी बेटी ने दिया बयान (Mahesh Joshi Suicide Case)
घटनास्थल पर मौजूद मृतक की छोटी बेटी दीक्षा ने रोते हुए पापा को याद करते हुए कहा कि पापा को इंसाफ चाहिए। जिसने उनका यह हाल किया है मैं उनका नाम भी अपने मुंह से नहीं लेना चाहती। आखिर मेरे पापा ने किसका किया बिगाड़ा, सबका अच्छा ही किया है। मगर आज मेरे पापा की क्या हालत कर दी। बच्ची को परिजन संभालते रहे लेकिन वह फूट-फूट कर रोती रही।