Cyber Crime: बीजेपी नेता की पत्नी हुई डिजिटल अरेस्ट! गवाए 14 लाख रुपए
Cyber Crime: कर्नाटक में बेंगलुरू स्थित चिक्काबल्लापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद के. सुधाकर की पत्नी प्रीति का डिजिटल अरेस्ट हुआ है। हैरानी वाली बात है कि वह 14 लाख रुपए गवां चुकी है। इस साइबर धोखाधड़ी (digital arrest) के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके 14 लाख रुपए की रकम वापिस कर ली है।

भाजपा नेता की पत्नी हुई डिजिटल अरेस्ट (Cyber Crime)
दरअसल, 26 अगस्त को यह घटना हुई थी। डिजिटल गिरफ्तारी एक साइबर धोखाधड़ी है जिसमें धोखेबाज पुलिस या प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के रूप में अपनी पहचान बनाते हैं। व्हाट्सएप वीडियो कॉल (cyber fraud alert) के जरिए पीड़ितों को धमकी भी देते हैं। उनके द्वारा दावा किया जाता है कि उन्हें आपराधिक मामलों में बुक किया गया है।
यह भी पढ़ें: OPPO A6 Pro 5G: बारिश और धूल को देगा oppo का ये सस्ता फोन मात
क्या है पूरा मामला?
बेंगलुरु के चिक्काबल्लापुर निवासी प्रीति को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस (mumbai cyber crime police) के अधिकारियों के रूप में पहचान में आने वाले साइबर धोखेबाजों ने व्हाट्सएप कॉल की थी। उन्होंने प्रीति को बताया कि उनके बैंक खाते से अवैध रूप से पैसों का ट्रांसफर हुआ है। इसके बाद उसने पीड़िता को कहा कि वह आरबीआई को सत्यापन के लिए पैसे भेजेगा और 45 मिनट के अंदर उसे उनके खाते में वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: New GST Rates: आज से क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? पूरी लिस्ट पढ़ें
गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐठे पैसे (Cyber Crime Alert)
धोखेबाजों ने गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए कहा कि यदि उन्होंने बताया खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया है की धमकी देकर उन्होंने शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक खाते से कुल 14 लाख रुपये एक अननोन येस बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए और धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने गोल्डन ओवर के अंदर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन (cyber fraud bjp leader wife) नंबर 1930 पर भी कॉल की और शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपित के खाते में ट्रांसफर की गई राशि को फ्रिज कर दिया गया था। 3 सितंबर को 47th एसीजेएम कोर्ट ने येस बैंक के अधिकारियों को फ्रिज की गई राशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस करने का आदेश दिया था।