Haridwar News: युवाओं के लिए पार्टी लाइन से अलग चले त्रिवेंद्र सिंह रावत
Haridwar News: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक मामले पर युवाओं का आंदोलन अभी भी जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। पुष्कर सिंह धामी की सरकार जहां हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में पेपर लीक केस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के द्वारा जांच करा रही है। वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवा सीबीआई जांच के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगारों का पक्ष लिया है और सीबीआई जांच करने की मांग की है।
अपना बचाव कर रही बीजेपी (Haridwar News)
राज्य की भारतीय जनता पार्टी पेपर लीक मुद्दे पर अपना बचाव करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के ही हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने अपना रास्ता अलग बना दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगार संघ की मांग पर मोहर लगाते हुए सीबीआई जांच करना करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Exam: हल्द्वानी में भैंस के साथ युवा करेंगे अनोखा प्रदर्शन
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया बयान
हरिद्वार सांसद ने इस मामले पर खुलकर बोला और कहा कि- “सरकार झूठ बोलकर युवाओं को रोजगार देने की बात कहती है। जबकि असलियत है कि सरकार सभी को सरकारी नौकरी (haridwar latest news) नहीं दे सकती। युवाओं को भी यह बात समझनी चाहिए और स्वरोजगार की तरफ जाना चाहिए। बच्चों को यह सोचने की जरूरत है कि सरकारी नौकरी ही सब कुछ नहीं है और सबके लिए वह संभव भी नहीं है। हम वादे करते हैं झूठ बोलते हैं कि हम सरकारी नौकरी लगा देंगे जो संभव नहीं है। हमें युवाओं को रोजगार की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए। सरकार को भी इस तरह की नीति बनानी चाहिए कि सभी स्वरोजगार की तरफ बढ़े।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: दोस्त के पैसे न लौटाने से टूटी बहन की शादी!
बेरोजगार युवाओं के साथ सांसद (Haridwar News Latest)
उन्होंने यहां तक कहा है कि वर्तमान समय में युवा पेपर लीक के मामले को लेकर बहुत ज्यादा गुस्से में है। उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुद मामले में सीबीआई जांच करने की बात कह देनी चाहिए। सीबीआई जांच करने में ऐसी कोई हर्ज नहीं है। अगर सीबीआई जांच करने से युवाओं का भरोसा बनता है तो इस जांच के आदेश कर देने चाहिए।