नैनीताल

UKSSSC Exam: हल्द्वानी में भैंस के साथ युवा करेंगे अनोखा प्रदर्शन

UKSSSC Exam: यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं और परिजनों का आंदोलन अब और तेज हो रहा है। हल्द्वानी में सोमवार को छात्रों ने नैतिकता अभियान के तहत हल्द्वानी बाजार में अनोखे अंदाज में गांधीगिरी की है। उन्होंने व्यापारियों, पुलिस कर्मियों और राहगीरों को आंदोलन से जुड़ने की। सभी छात्रों ने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आज किसी और के बच्चे के साथ हुआ है कल यह आपके बच्चे के साथ हो सकता है।

अभिभावकों ने दिया साथ (UKSSSC Exam)

छात्रों की भावनात्मक अपील के बाद अभिभावकों ने फूल स्वीकार किया और धरना स्थल पर आकर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा का अनशन जारी है। इसके अलावा उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी ने सरकार के रवैया पर कटाक्ष किया और कहा कि सरकार अंधी और बहरी बन गई है। ऐसा लग रहा है जैसे हम भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: दोस्त के पैसे न लौटाने से टूटी बहन की शादी!

प्रदर्शन में लाई जाएगी भैंस

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क धरनास्थल पर मंगलवार को धाकड़ भैंस लाई जाएगी और सभी छात्र-छात्राएं इसके सामने बीन बजाकर सरकार की संवेदनहीनता का व्यंगात्मक विरोध भी करेंगे। देहरादून से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के महासचिव शैलेंद्र कठैत भी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने सभी को देहरादून में चल रहे आंदोलन की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि वहां युवा दिन-रात अपना सारा काम छोड़कर केवल भर्ती परीक्षाओं के निष्पक्ष के लिए जांच के लिए डरते हैं। उन्होंने हल्द्वानी के युवाओं से अपील की है कि वह भी धैर्य रखें और एकता बनाए रखें क्योंकि आंदोलन जल्दी सकारात्मक परिणाम लाएगा।

यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper News: UKSSSC परीक्षा मामले में हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई

SDM कार्यालय तक निकलेगी आक्रोश वाली (UKSSSC Exam News)

हल्द्वानी में वंदे मातरम ग्रुप के शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि 30 सितंबर मंगलवार के दिन बुधवार एसडीएम कार्यालय तक विशाल रैली निकलेगी। जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल होंगे। साथ ही एसडीएम को विज्ञापन भी सौंपे जाएंगे और लीकेज मुक्ति अभियान चलाकर प्रतीकात्मक रूप से सरकार और आयोग को संदेश दिया जाएगा कि अब युवाओं का भविष्य और सपना किसी भी तरह की लीकेज की भेट नहीं चढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *