ऋषिकेश

Rishikesh News: उत्तराखंड घूमने आए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत

Rishikesh News: साउथ के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश आए। वह अपने दोस्तों के साथ मुनि की रेती शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में ठहरे। सबसे पहले वह आश्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधि स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने स्वामी दयानंद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ऋषिकेश जाकर ध्यान में लगे रजनीकांत (Rishikesh News)

आश्रम में रजनीकांत ने ध्यान के साथ ही गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती (rajnikant in uttarakhand) में भी भाग लिया। आज रविवार की सुबह वह द्वाराहाट के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वह महा अवतार बाबा की गुफा के दर्शन भी करेंगे। आश्रम प्रबंधन गुणानंद दयाल ने बताया कि अभिनेता रजनीकांत शनिवार सुबह 11:00 बजे अपने दोस्तों के साथ आश्रम आए थे। उन्होंने स्वामी शुद्धानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। आज वह नाश्ता करके द्वाराहाट के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद वह पंतनगर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Satopanth Trek: सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर अचानक हुई एक ट्रेकर की तबीयत खराब

पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा

थाना मुनि की रेती अंतर्गत तपोवन के एक होटल (rishikesh news today) में युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग पकड़ लिया। हैरानी वाली बात है कि पकड़े जाने के बाद भी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद करती रही। थाना मुनि की रेती पुलिस ने जानकारी दी कि गुड़गांव निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपनी पत्नी के रिश्ते पर शक हुआ।

पत्नी पर नजर रखने के लिए उसने गुड़गांव में कंपनी के जासूस को हायर किया। इसके बाद जासूस और उसकी टीम युवती पर नजर रखने लगी। 3 अक्टूबर की शाम को वह जासूस के साथ तपोवन के एक होटल में गए। जहां उसने अपनी पत्नी को गाजियाबाद निवासी उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Kotdwar News: देश की रक्षा करते हुए कोटद्वार निवासी सूरज नेगी हुए शहीद

प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी पत्नी (Rishikesh News Latest)

हैरानी वाली बात है कि होटल में थाना मुनि की रेती पुलिस की मौजूदगी में जासूस ने उनकी पत्नी को पति के सुपुर्द कर दिया। लेकिन, पत्नी फिर भी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ि रही। इससे नाराज होकर पति ने थाना मुनि की रेती में शिकायत दर्ज की है। इसके बाद थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *