राजनीति

Viral Video: हर घर पानी की जगह दारू पहुंचाएंगे Arvind Kejriwal  

Viral Video: दिल्ली (delhi elections 2025) में एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल जैसा हुलिया बना रखा है। वह व्यक्ति अरविंद केजरीवाल की तरह ही बातें भी कर रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दिल्ली को लंदन बनाने वाले अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए बयान को भी मजाकिया तौर पर दोहरा रहा है। 

अरविंद केजरीवाल ने गिड़गिड़ाते हुए मांगे वोट (Viral Video)

वायरल वीडियो में व्यक्ति लोगों के पैरों में पड़कर वोट मांग रहा है। साथ ही कह रहा है कि मुझे 5 साल और दे दीजिए मैं दिल्ली को लंदन बना दूंगा। हास्यास्पद बात यह है कि इस व्यक्ति ने लाठी के रूप में पानी का पाइप पकड़ा हुआ है, जिसमें नलका भी लगा हुआ है। यह दर्शाता है कि व्यक्ति अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) द्वारा दिए गए साफ पानी के वादे पर अरविंद केजरीवाल का मजाक बना रहा है। 

घरों में नल से पहुंचाएंगे दारू

वीडियो में व्यक्ति हाथ में लाठी की जगह पानी का पाइप लिए हुए खड़ा है। पाइप के आखिरी छोर पर एक नल भी लगा हुआ है। वीडियो में व्यक्ति इस बात का वादा कर रहा है कि इस पाइप से वह लोगों के घरों तक दारु प पहुंचाएगा। यह सर्विस इतनी अच्छी होगी कि लोगों के बिस्तर के बगल में उन्हें स्मेल से दारू की सुविधा मिलेगी। 

लोगों ने भी उड़ाया मजाक

अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal viral video) का हुलिया बनाकर मीडिया से बात करते हुए व्यक्ति को जनता ने चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आम जनता मजाक के मूड में नजर आई। एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल का हुलिया बनाए आदमी से पूछा की साफ पानी कब आएगा। जिस पर फर्जी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 साल और दे दीजिए पानी नहीं सीधा दारू पिलाऊंगा। इसके अलावा एक व्यक्ति ने सवाल किया कि आपने कहा था कि मैं बांग्ला नहीं लूंगा एक कमरे में ही रहूंगा। लेकिन आपने अपने लिए शीश महल बनवा लिया। इस पर फर्जी अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया कि मैं शीश महल गलती से बनवा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *