Uttarakhand Weather: अचानक से तापमान में हुई गिरावट! शुरू हुई बर्फबारी
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। जहां एक तरफ मानसून उत्तराखंड से जाने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर अब बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी आ गई है। मौसम विभाग ने मध्य हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन, उच्च हिमालय क्षेत्र जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बीते दिन 6 अक्टूबर से ही बर्फबारी शुरू हो गई है।
रुक-रुक कर हो रही बारिश (Uttarakhand Weather)
राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बारिश और बर्फबारी होगी। कई जगहों पर बादल गरजेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से ठंड और ज्यादा हो गई है।
यह भी पढ़ें: Maldevta Dehradun: मालदेवता में 185 साल पुराना निर्माण हुआ क्षतिग्रस्त
बर्फ से ढकी चोटियां
सोमवार देर शाम से अचानक चमोली जनपद (uttarakhand snowfall) में मौसम ने करवट बदली और शाम से ही हल्की-हल्की ठंड की दस्तक ने क्षेत्र में और ज्यादा ठंड बढ़ा दी। स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया हैं। शाम होते-होते ही रात होने से पहले हल्की-हल्की बारिश होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लग गई है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अक्टूबर के पहले हफ्ते में बहुत ही कम बर्फबारी होती है। लेकिन, इस बार ज्यादा हुई है।
येलो अलर्ट जारी (Uttarakhand Weather News)
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और 4,000 से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी है। बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Supreme Court CJI: कौन है राकेश जिन्होंने बीआर गवई पर जूता उछाला?
बुधवार को मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग ने जो सूचना जारी की थी उसके अनुसार कल यानी बुधवार 8 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा। बारिश और बर्फबारी नहीं होगी। इस वर्ष बारिश ने उत्तराखंड को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। जिसकी भरपाई आसानी से लोग नहीं कर पाएंगे। धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया है। बादल फटने और मलबे से आई तबाही के नीचे कई लोगों के शव अभी भी दबे हुए हैं।