देहरादून

Cabinet Meeting: सीएम धामी मंत्रिमंडल बैठक में इन प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

Cabinet Meeting: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार 13 अक्टूबर को सचिवालय में बैठक हो रही है। आज करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। आज की बैठक में महिला नीति पर भी मंत्रिमंडल बैठक में चर्चा हो सकती है।

स्वास्थ्य पर लिया जाएगा बड़ा फैसला (Cabinet Meeting)

महिला नीति का प्रस्ताव महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से तैयार किया जा चुका है। आज की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को और सरल बनाए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें लिखा हुआ है कि परिवार रजिस्टर नकल के जरिए भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Lohaghat News: लोहाघाट इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा! तीन लोग घायल

शिक्षा विभाग से संबंधित फैसला

स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को और ऑनलाइन (CM Dhami Cabinet Meeting News) किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर भी आज मंत्रिमंडल मोहर लगा सकता है। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति के प्रस्ताव पर भी आज मोहर लगने की संभावना है। इसके अंतर्गत राज्य के ब्लॉक स्तर पर रोगी कल्याण समिति गठित की जा सकेगी।

दीपावली से पहले हुआ बड़ा फेरबदल (Cabinet Meeting Today)

दीपावली से पहले राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल भी हुआ है। धामी सरकार ने 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें 6 जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभाले। अब नैनीताल के नए डीएम आईएएस ललित मोहन रयाल है। चमोली के नए डीएम आईएएस गौरव कुमार है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: आग से झुलसी बहन को अस्पताल लेकर पहुंचा भाई

आईएएस आकांक्षा को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस आशीष कुमार भटकाई पिथौरागढ़ के डीएम बने हैं। आईएफएस पराग मधुकर को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया। इसके अलावा सचिव स्तर पर भी तबादले हुए हैं और पीसीएस अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *