हरिद्वार

Haridwar News: लेनदेन को लेकर दोस्तों में शुरू हुई कहासुनी बनी हत्याकांड!

Haridwar News: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पैसों को लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। आरोपी ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (Haridwar News)

मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार 12 अक्टूबर 2025 की है। बहादराबाद निवासी सौरभ उम्र 25 अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बैठा हुआ था। तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित उसके पास आ गया। दोनों के बीच ₹1100 के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: Dehradun Job Fraud: इटली में जॉब दिलवाने के बहाने किया ऐसा काम

पैसों के चक्कर में दोस्त ने की हत्या

बहस बढ़ती गई और झगड़ा शुरू हो गया। मामला इतना गरमा गया (Haridwar Crime News) कि आरोपी रोहित ने चाकू निकाला और सौरभ पर कई बार वार कर दिए। इसके बाद सौरभ खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। हल्ला सुनकर परिवार वाले कमरे में पहुंचे लेकिन तब तक रोहित वहां से फरार हो गया था। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर तत्काल ऐम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में सौरभ की मौत हो गई। सौरभ की माता ने खुद पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी (Haridwar Latest News)

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा विवेक कुमार ने आरोपी रोहित के खिलाफ तहरीर दी है। रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी तक जल्द पहुंचेगी और उसे गिरफ्तार करेगी।

यह भी पढ़ें: CM Dhami Meeting: मंत्रिमंडल बैठक में इन आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी

यह घटना दोस्ती के रिश्ते पर एक कलंक साबित हुई। केवल ₹1100 के लेनदेन को लेकर मामला इतना बिगड़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। आप सभी सुरक्षित रहें और इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले लोगों को समझाएं या उनसे दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *