हरिद्वार

Laksar News: गन्ना विकास समिति बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा हंगामा

Laksar News: मंगलवार को सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में प्रस्तावित दूसरी बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ। जिसकी वजह से मीटिंग रद्द कर दी गई। बैठक की शुरुआत में ही सदस्यों के बीच प्रस्ताव को लेकर बहसबाजी हो गई। इतना ही नहीं कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष और विरोधी पक्ष पर एक दूसरे के खिलाफ आरोप भी लगाए। जिसकी वजह से बैठक का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया।

सदस्यों ने जताई साफ असहमति (Laksar News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही चर्चा प्रस्तावों पर पहुंची कुछ सदस्यों ने असहमति जताई। साथ ही कुछ समय बाद ही हंगामा भी शुरू कर दिया। आरोप लगाए गए हैं की बैठक के दौरान बाहर से आए कुछ प्रभावशाली नेताओं के दखल देने से स्थिति खराब हो गई। सदस्य बैठक से बाहर चले गए। इसके कुछ देर बाद समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी भी बैठक छोड़कर चुपचाप बाहर निकल गए। स्थिति बिगड़ते देख बैठक को स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Nainital: भारत सरकार पूर्वोत्तर रेलवे का बोर्ड लगी कार में हो रहा आपराधिक काम

अंदर न बैठने देने से हुआ विवाद

दरअसल, बैठक के दौरान महिला डायरेक्टर के प्रतिनिधियों को अंदर बैठने से रोका गया था। इसके बाद विवाद गर्मा गया। प्रतिनिधियों को बाहर निकालने के फैसले ने ही हंगामे को जन्म दिया था। हंगामा काफी देर चला जिसके बाद सदस्यों की आपसी सहमत हुई और बैठक को स्थगित कर दिया गया। समिति सचिव ने जानकारी दी है की नई तारीख जल्द घोषित होगी। अगली बार जो बैठक होगी उसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Date: 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन मनेगी दिवाली?

कुछ समय बाद शुरू होगा शुगर मिल सत्र (Laksar Latest News)

कुछ समय बाद लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होगा। लक्सर शुगर मिल वहां के किसानों के लिए अहमियत रखती है। लक्सर के अलावा अन्य प्रदेशों से भी गन्ना लक्सर शुगर मिल में आता है। जिसको लेकर अहम बैठक होनी थी। लेकिन, हंगामा के कारण कुछ भी नहीं हो पाया। 2 महीने पहले ही समिति के अध्यक्ष और डॉक्टर का चुनाव भी हुआ था। उसके बाद यह समिति की पहली बोर्ड बैठक थी जो हंगामा की भेंट चढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *