Rudrapur News: कबूतर देखना पड़ा भारी! पड़े लाठी-डंडे, जानिए पूरा मामला
Rudrapur News: रुद्रपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक मस्जिद की छत पर चढ़कर कबूतर देख रहा था। घर की छत पर खड़े युवक के भाइयों ने घर पर ताका-झांकी करने के शक में युवक की पिटाई कर दी। जानकारी दी है कि जब भाई ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला? (Rudrapur News)
24 अक्टूबर की दोपहर में वार्ड नंबर 39, जगतपुरा निवासी फईम अपने भाई समीर के साथ जगतपुरा मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। इसके बाद वह नमाज खत्म कर मस्जिद की छत पर चढ़ा और कबूतर देखने लगा। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले तीन भाई शानू, आबिद और अफसर अपनी छत पर थे।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: अजेंद्र हत्याकांड में नया मोड़! मृतक के पिता ने किया बड़ा खुलासा
ताका-झांकी करने का आरोप
आरोपियों ने फईम और उसके भाई पर घर में ताक-झांक (rudrapur latest news) करने का आरोप लगाया और लाठी-डंडों से उन्हें पीट दिया। इस दौरान उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। पास में रहने वाले अली शेर ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों की मदद से उसे और उसके भाई को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों भाइयों का इलाज जारी है। सीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि तीनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Latest News: हरिद्वार में बनेगा एक और एलिवेटेड हाईवे
सोशल मीडिया पर चौंक गए लोग (Rudrapur Latest News)
जैसे ही इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर आई तो यूजर्स चौंक गए। सबने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ का कहना था की बेवजह शक के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। वहीं दूसरे यूजर का कहना था की क्या पता दोनों भाई कबूतर देखने के बहाने सही में छत पर ताक झांक कर रहे हो। कई लोग इस घटना का मजाक बनाते हुए भी दिखे। उन लोगों ने कमेंट किया की और देख लो कबूतर। वहीं अन्य ने लिखा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

