देशनौकरी

Railway Job: रेलवे भर्ती बोर्ड ने कई पदों पर की वैकेंसी जारी! जल्द करें आवेदन

Railway Job: रेलवे भर्ती बोर्ड ने कई पदों पर वैकेंसी जारी की है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 2570 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Railway Job)

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। उसके माध्यम से भारतीय रेल के विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस पद के लिए भर्ती होने पर 35400 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: BSF Jobs 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती जारी

आवेदन करने के लिए योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री या फिर डिप्लोमा होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जा सकती है।

क्या है चयन प्रक्रिया? (Railway Jobs Latest)

भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी को इसमें सफल होने पर दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। इन सब चरणों को पास करने के बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: महिला ने किया लिंक पर क्लिक! मिनट में उड़े लाखों रुपए

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर CEN 05/2025 अधिसूचना वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदन फार्म में व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण सही तरीके से भरें।
  • निर्धारित प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले सबमिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *