Winter Skin Care: सर्दियों में पैरों को मुलायम रखने की खास टिप्स
Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में चेहरे की त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। पैरों की स्किन भी रखी और बेजान नजर आने लगती है। इस वजह से एड़ियों की त्वचा सख्त और फटी हुई दिखने लग जाती है। दरअसल, सर्द हवाओं की चपेट में आने से पैरों की स्क्रीन की लेयर डैमेज होने लगती है। नमी कम होने की वजह से त्वचा पर दरारें उभर जाती है और त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है। अगर आप के पैरों की स्थिति भी खराब हो गई है। तो, यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ें और जानिए कि कैसे सर्दियों के मौसम में अपने पैरों (winter tips for foot)की त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।
पैरों को गुनगुने पानी में धोए (pedicure at home)
पैरों की त्वचा भी चेहरे की त्वचा के समान कोमल होती है। उसे क्षतिग्रस्त होने से बचने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। पानी में नमक डालें और कुछ देर तक अपने पैरों को उसमें भीगा रहने दें। इससे त्वचा मुलायम होने लगती है और फटी एड़ियों से राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: यूसीसी उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए बना बड़ा खतरा
स्किन को एक्सफोलिएट करें
अपने पैरों की डेड स्किन को हटाने के लिए माइल्ड क्लींजर और स्क्रबर (Winter Skin Care) का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से स्क्रीन का रूखापन दूर होने लगता है और त्वचा की शाइन बनी रहती है। इसके लिए नाखूनों, एड़ियों और उंगलियों पर स्क्रबिंग करने से किसी भी प्रकार के फंगल इन्फेक्शन का खतरा भी काम हो जाता है।
फुट मास्क का इस्तेमाल करें
पैरों की रंगत को निखारने और नमी को बरकरार रखने के लिए एलोवेरा जेल में कॉफी मिलकर पैरों पर लगे। इसे 10 मिनट तक पैरों पर लगे रहने दे। उसके बाद अपने पैरों को धो लें। इससे स्किन की लायर्स में जमा धूल और मिट्टी से राहत मिलती है और स्क्रीन की कोमलता बनी रहती है।