देहरादून

Uttarakhand National Games: ऐतिहासिक मुकाबला का शेड्यूल हुआ जारी

Uttarakhand National Games: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,देहरादून में आज राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अखंड भारत की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट दल के प्रतिनिधित्व भव्य परेड भी प्रस्तुत करेंगे। देवभूमि उत्तराखंड के एथलीट दल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे, वह उत्तराखंड की टीम के ध्वजवाहक होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi in dehradun today)को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी सौपेंगे। 

उत्तराखंड में हो रहा है राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक आगाज

उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक आगाज सामूहिक शंखनाद (Uttarakhand National Games) से होगा। संस्कृत के श्लोक का उच्चारण किया जाएगा। गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन अपने सुरों का जादू बिकेंगे। पांडवास की तरफ से प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही 4000 से ज्यादा कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की परंपरा को दर्शाएंगे। 

अद्भुत राष्ट्रीय खेलों की टैगलाइन

राष्ट्रीय खेलों (Uttarakhand National Games Schedule) की टैगलाइन संकल्प से शिखर तक थीम पर भी तीन सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 700 से 800 कलाकार सामूहिक प्रस्तुति भी देंगे। आतिशबाजी और लाइट शो उद्घाटन समारोह में शोभा बढ़ाएंगे। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: यूसीसी उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए बना बड़ा खतरा

सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

राष्ट्रीय खेलों (Uttarakhand National Games 2025) का आयोजन उत्तराखंड के आठ जनपदों में 12 स्थानों पर होगा। राष्ट्रीय खेलों में शामिल 35 खेलों की 45 प्रतिस्पर्धाओं में 36 राज्यों के 9720 खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इनमें 4779 महिला खिलाड़ी और 4941 पुरुष खिलाड़ी शामिल है।

देहरादून में खेले जाएंगे यह गेम्स

देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, जूडो, रग्बी सेवन, 7 वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, नेटबॉल, वुशु, लान बाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, शूटिंग और लान टेनिस खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें 2003 महिला खिलाड़ी और 2005 पुरुष खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। 

हरिद्वार में खेले जाएंगे यह खेल

हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी, कलारीपायट्टू में  247 महिला खिलाड़ी और 583 पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ऋषिकेश में एक्सट्रीम सलालम, कैनोई सलालम, बीच वालीबॉल, बीच कबड्डी और बीच हैंडबॉल में 192 महिला खिलाड़ी और 192 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *