MLA Umesh Kumar- चैंपियन ने मेरी मां को रखैल और मुझे नाजायज पिल्ला कहा
MLA Umesh Kumar: उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav Singh Champion)के बीच दनादन गोलियां चली। दोनों तरफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला। चैंपियन की तरफ से 29 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महापंचायत का ऐलान किया गया है। जिसके जवाब में उमेश कुमार ने सर्व धर्म समाज सभा बुलाने का ऐलान कर दिया है।
उमेश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
उमेश कुमार द्वारा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। उस वीडियो में उमेश कुमार का कहना है की चैंपियन ने उनकी मां के बारे में बेहद अभद्र और शर्मनाक टिप्पणी की थी। इस वजह से उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar) पूर्व विधायक चैंपियन के घर पहुंच गए थे। उमेश कुमार ने वीडियो में कहा है कि वह गुर्जर समाज से माफी मांग लेंगे। लेकिन, चैंपियन से माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने कहा कि चैंपियन (kunwar pranav singh champion) को उनकी मां से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: ITBP Pithoragarh बटालियन में हुआ पौने दो करोड़ का बड़ा घोटाला
सोशल मीडिया पोस्ट विवाद की वजह
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन (MLA Umesh Kumar and champion viral video)के बीच हुआ विवाद नगर निकाय चावन के नतीजे से जुड़ा हुआ है। दरअसल, नगर निकाय चुनाव के नतीजे के बाद चैंपियन की एक सोशल मीडिया पोस्ट विवाद की वजह बन गई। पोस्ट से नाराज होकर विधायक उमेश कुमार चैंपियन के घर के बाहर पहुंच गए। इसके बाद चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय पर धावा बोलते हुए फायरिंग कर दी।
29 जनवरी को होगी दो बड़ी बैठक
पूर्व विधायक चैंपियन न्यू 29 जनवरी को महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। इसके जवाब में विधायक उमेश कुमार ने 31 जनवरी को लक्सर स्थित पार्टी कार्यालय में सर्व समाज धर्म बैठक बुलाने का फैसला लिया है।
चैंपियन हुए गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद गुर्जर समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस वजह से गुर्जर समाज ने 29 जनवरी को महापंचायत बुलाने की घोषणा की है। इसके अलावा चैंपियन के तीन समर्थकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और उनके परिवार के 9 शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
चैंपियन द्वारा की गई फायरिंग और गिरफ्तारी के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है। चैंपियन के जेल जाने के बाद उनके और परिवार के हथियारों के लाइसेंस भी लंबित कर दिए गए हैं।