Dehradun DM सविन बंसल ने बकायदारों की अकल ठिकाने लगाई
Dehradun DM: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने बकायदारों की अकल ठिकाने लगा दी है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि राजस्व बताएं को चुकता करने की जगह ऊंची पहुंच का फायदा उठाने का जुगाड़ भी अब काम नहीं आ रहा है। डीएम सविन बंसल ने ऐसे ही एक बड़े मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें एक बकायदार की 16.21 करोड़ रुपए की संपत्ति नीलाम कर दी गई है।
3 साल से नहीं की थी वसूली (Dehradun News)
तहसील सदर के अंतर्गत शिवम माइंस के प्रदीप अग्रवाल पर 12.93 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा था। उनकी आरसी जारी करते हुए जिला प्रशासन ने वसूली का आग्रह भी किया था। लेकिन आग्रह करने के बाद भी 3 साल से वसूली नहीं हुई थी।
ऊंची पहुंच का फायदा बना मुश्किल
जब भी वसूली की नौबत आती थी तो प्रदीप अग्रवाल की ऊंची बहुत उन्हें बचा लेती थी। लेकिन, डीएम (Dehradun DM) सविन बंसल के आने के बाद उनकी ऊंची पहुंच की धमकी जस की तस रह गई। डीएम सविन बंसल ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया। प्रदीप अग्रवाल की 16.21 करोड़ रुपए की संपत्ति को पहले अटैच किया गया और अब उसकी नीलामी कर दी गई है।इससे पहले नीलामी के प्रकरण को सफल कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि सितंबर माह तक वसूली का आंकड़ा 30% पर सीमट गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar News Today: ज्वालापुर में देर रात दो गुटों में चले लाठी डंडे
अधिकारियों को दिए गए राजस्व वसूली के निर्देश
अधिकारियों को छात्र प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया की वसूली की निगरानी वह स्वयं तहसीलवार कर रहे हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, गोल्डन एरा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड पर रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का कैबिनेट लख रुपए का बकाया चल रहा था। आरसी जारी करने के बाद भी राजस्व अधिकारी न किए जाने की दशा में कंपनी के फ्लैट को सील किया गया है। फ्लैट की नीलामी जल्द ही की जाएगी।