राजनीति

Delhi Exit Poll: एग्जिट पोल में पता लगेगा दिल्ली की जनता का मूड

Delhi Exit Poll: दिल्ली में आज आठवीं विधानसभा के लिए वोटिंग की जा रही है। वोट की गिनती शनिवार 8 फरवरी को की जाएगी। हालांकि आज की वोटिंग के बाद शाम 6:30 बजे एग्जिट पोल का सर्वे भी आएगा। जिससे स्थिति साफ हो जाएगी की राष्ट्रीय राजधानी (delhi elections 2025) में किस दल के जीतने की संभावना ज्यादा है।दिल्ली में वोटिंग की प्रक्रिया शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। 

आम आदमी, बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला 

चुनाव में आम आदमी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (delhi congress) के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल से चले आ रहे हैं अपने सत्ता केकमल को खिलाने की कोशिश में लगी है।इसके अलावा कांग्रेस की कोशिश दो चुनाव मेंबुरे प्रदर्शन के बाद इस बार अपना खाता खोलने में लगी हुई है।आम आदमी पार्टी (aap delhi)पूरी बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाह रही है। 

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बयान पर लोकसभा में हुआ बवाल, PM मोदी को घेरा 

वोटिंग के बाद होगा एग्जिट पोल सर्वे (voting time in delhi 2025)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2020 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (bjp) के पास 8 सीटों की जीत हासिल हुई थी।दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों पर चुनाव होता है। चुनाव के बाद कराए जाने वाले एग्जिट पोल में काफी हद तक यह स्थिति साफ हो जाएगी कि भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी की कितनी संभावना है। 

पिछले चुनाव में कैसा था एग्जिट पोल?

पिछले चुनाव में एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के लिए दो से 11 सीटों के जीतने का दावा किया गया था।लेकिन मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के खाते में 8 सिम आई थी, जिसमें विश्वास नगर विधानसभा सीट पर पार्टी ने जीत की हैट्रिक भी लगाई थी। बीजेपी (bjp delhi) ने 68 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारे थे।इसके अलावा सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड और लोग जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीट दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *