उत्तराखंड

Uttarakhand Fire: वन अफसर संभालेंगे जंगल की आग, फौज होगी तैनात

Uttarakhand Fire: उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन के दौरान मुख्यालय में बैठने वाले प्रमुख वन संरक्षक पीसीसीएफ और एपीसीसीएफ रैंक के सभी बड़े अवसर फील्ड में मोर्चा संभालेंगे। इन सभी अफसर को जिलावार तरीके से जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु के मुताबिक वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए शासन और विभागीय स्तर पर भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। 

10000 लोगों की फौज घटना से निपटेगी (Uttarakhand Fire)

जन सहयोग और जन भागीदारी के जरिए आग लगने की इस चुनौती से निपटा जाएगा। फायर सीजन के दौरान फायर वॉचेस और सनसेवकों समेत करीब 10000 लोगों की फौज लगाई जाएगी। 

अपने-अपने जिलों की करेंगे निगरानी

वन मुख्यालय में बैठने वाले सभी आलाधिकारियों को निगरानी के कार्य में लगाया जाएगा। इसके अलावा पीसीसीएफ और एपीसीसीएफ रैंक के अधिकारी अपने अपने जिलों में कैंप करेंगे। साथ ही उन्हें फायर सीजन शुरू होने से पहले वनाग्नि की मॉक ड्रिल के लिए भी भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh: शपथ समारोह खत्म होते ही बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों में हुई हाथापाई

केंद्र को भेजा गया प्रोजेक्ट

प्रमुख सचिव ने कहा कि उत्तराखंड में वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार को एक प्रोजेक्ट भेजा गया है। प्रोजेक्ट करीब 500 करोड रुपए का है, जिसके लिए केंद्र सरकार से लगातार अनुरोध किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। इस परियोजना के तहत वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण, मानव संसाधन, स्थापना के अलावा प्रशिक्षण की व्यवस्था भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *